Uttarakhand

फिल्म की शूटिंग पर व्यापारियों का प्रदर्शन, व्यापार मंडल के ढुलमुल रवैया पर भी दिखा गुस्सा

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयागभारत, किच्छा: फिल्म की शूटिंग से ज्यादा शास्त्री मार्केट में व्यापारियों का हंगामा और ड्रामा चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें कि शास्त्री मार्केट में विगत कुछ दिनों से फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसके […]

Spread the love

प्रयागभारत, किच्छा: फिल्म की शूटिंग से ज्यादा शास्त्री मार्केट में व्यापारियों का हंगामा और ड्रामा चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें कि शास्त्री मार्केट में विगत कुछ दिनों से फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसके चलते व्यापारियो का मार्ग बाधित होने के चलते खासी परेशानी उठानी पड़ रही है, व्यापारियों का आरोप है कि व्यापार मंडल द्वारा भी उक्त मामले का संज्ञान मात्र लिया गया जबकि व्यापार मंडल पदाधिकारी उक्त मामले को लेकर उनका पक्ष रखना को भी तैयार नहीं है, इधर मामले को लेकर गुस्सा आए दुकान स्वामियों ने सड़क पर दरी बिछा प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया। हंगामा की जानकारी मिलते ही व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज पदाधिकारी समय व्यापारियों का पक्ष जानने पहुंच गए जहां उन्होंने व्यापारियों को व्यापार प्रभावित होने के चलते मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इधर व्यापार मंडल पदाधिकारी द्वारा आश्वासन मिलने के उपरांत व्यापारियों ने हंगामा समाप्त कर दिया। इस दौरान हंगामा करने वालो में सुमित बाबा, अक्षय बाबा, ऋषभ शर्मा सहित दर्जनों दुकान स्वामी थे।

हंगामा के बाद व्यापार मंडल हुआ सक्रिय आश्वासन पर थमा प्रदर्शन

किच्छा: हंगामा के दौरान व्यापारियों का आरोप था कि व्यापार मंडल पदाधिकारी द्वारा चंद्र दुकानदारों को मुआवजा दिला खाना पूर्ति कर दी गई, जिसके चलते दुकानदारों में भारी रोष पनप गया। मामला तूल पकड़ा तो व्यापार मंडल पदाधिकारी मध्यस्थता के लिए बीच में आ गए। इधर दुकान स्वामियों का कहना है कि व्यापार मंडल पदाधिकारी बैंक खाता लेनी है जिसके उपरांत व्यापारियों को मुआवजा दिए जाने की फिलहाल आश्वासन मिला है।

भवन स्वामी ने भी गंभीर आरोप

किच्छा: फिल्म शूटिंग के दौरान सामने के भवन पर लाइट व प्रवेश द्वार को बंद किए जाने से नाराज व्यापारी मिंटू ने भी गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान जिस प्रकार दुकान स्वामियों को व्यापार में दिक्कत हो रही है, उन्होंने आरोप लगाया कि इसी प्रकार उनके भवन की प्रवेश द्वार व फिल्म शूटिंग के दौरान लाइट व अन्य उपकरण लगाने के लिए लोगों के द्वारा बिना अनुमति के घर में प्रवेश किया गया। जो उनके कार्य प्रणाली को सवालों के घेरे में खड़ा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *