Crime News

स्कूलों में बम की धमकियों से दिल्ली दहली, दो दिन में 10 स्कूल टारगेट

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, दिल्ली; दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सबसे पहले सुबह दक्षिणी […]

Spread the love

प्रयाग भारत, दिल्ली; दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सबसे पहले सुबह दक्षिणी दिल्ली के वसंत वैली स्कूल और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी भरे संदेश मिले. इसके बाद रिचमंड ग्लोबल पश्चिम विहार, मदर इंटरनेशनल हौज खास, लक्ष्मण स्कूल हौज खास और सरदार पटेल स्कूल को भी बम की धमकियां मिली.

लगातार दूसरे दिन स्कूलों में बम की धमकी

आज यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिली हैं. पुलिस और बम निरोध दस्ते ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और स्कूलों को एहतियातन खाली करवा लिया गया है. पुलिस के अनुसार, सुबह सेंट थॉमस और वसंत वैली स्कूल को धमकी भरे ईमेल सुबह साढ़े पांच बजे से सवा छह बजे के बीच मिले. ईमेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई थी.

स्कूल इलाका
सेंट थॉमस स्कूल द्वारका
वसंत वैली स्कूल बसंत कुंज
रिचमंड ग्लोबल स्कूल पश्चिम विहार
मदर इंटरनेशनल स्कूल हौज खास
लक्ष्णण स्कूल हौज खास

पिछले दो दिनों में दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल मिले हैं. द्वारका, चाणक्यपुरी, दिल्ली विश्वविद्यालय और वसंत कुंज समेत कई इलाकों के प्रतिष्ठित स्कूलों को निशाना बनाया गया है. आज ही 6 स्कूलों को मेल के जरिए धमकी मिली, जिनमें सेंट थॉमस, वसंत वैली, रिचमंड ग्लोबल, मदर इंटरनेशनल, सरदार पटेल और लक्ष्मण पब्लिक स्कूल शामिल हैं. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल मेल के स्रोत और आईपी एड्रेस की जांच में जुटी है।

स्कूलों में बम स्क्वायड, ली जा रही तलाशी

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और बम निरोध दस्ते की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और अन्य जांच टीमें स्कूल परिसर की तलाशी ले रही हैं. अभी तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन जांच पूरी सतर्कता के साथ जारी है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि वसंत वैली और सेंट थॉमस स्कूल को मिली धमकियों की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये धमकी भरे ईमेल कहां से और किसके द्वारा भेजे गए हैं. इसके लिए साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है.

पिछले साल भी मिली धमकियां

मई 2024 में दिल्ली-NCR समेत देशभर में बम धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों को हिला कर रख दिया था. एक ही दिन में दिल्ली-NCR के 250 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जबकि देशभर में कई फ्लाइट्स और अस्पतालों को भी निशाना बनाने की चेतावनी दी गई थी. इन धमकियों से न सिर्फ समय का नुकसान हुआ, बल्कि आर्थिक गतिविधियों पर भी असर पड़ा. जांच में पता चला कि कई मेल्स रूस और ऑस्ट्रिया के आईपी एड्रेस से भेजे गए थे, जिनमें इस्लामिक स्टेट जैसी भाषा का इस्तेमाल किया गया था. ये मेल VPN के जरिए भेजे गए थे, जिससे उन्हें ट्रेस करना लगभग नामुमकिन हो गया. सुरक्षा एजेंसियों ने इंटरपोल को भी पत्र लिखा, लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *