Crime News

 एनआरआई नौजवान की गोली मार कर हत्या, थार गाड़ी में सवार था युवक; पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयागभारत, पठानकोट:  रविवार की देर रात एक एनआरआई नौजवान की गोली मारकर ( NRI youth shot dead) कत्ल किया गया। मृतक नौजवान की पहचान हरदेव सिंह ठाकुर पुत्र रमेश सिंह वासी चक अमीर जिला पठानकोट के रूप में […]

Spread the love

प्रयागभारत, पठानकोट:  रविवार की देर रात एक एनआरआई नौजवान की गोली मारकर ( NRI youth shot dead) कत्ल किया गया। मृतक नौजवान की पहचान हरदेव सिंह ठाकुर पुत्र रमेश सिंह वासी चक अमीर जिला पठानकोट के रूप में हुई। ऑस्ट्रेलिया से अपने घर परमानंद आया था।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक नौजवान देर रात तरनतारन से अपने साले के साथ शादी समारोह से वापिस आ रहा था। फिर आपने साले को मलिकपुर के पास उतारा, मृतक नौजवान को किसी का फोन आया फिर वापिस वह जिला गुरदासपुर की तरफ आया।

जब परमानंद के पास पहुंचा तो युवक की किसी ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस (Punjab Police) ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर अगली करवाई शुरू कर दी है। फिलहाल कत्ल के कारणों का पता नहीं चल पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *