Education

सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड जल्द हो सकते हैं जारी, परीक्षा 7 जुलाई को

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयागभारत, नई दिल्ली:  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET July 2024) के लिए सीबीएसई की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के बाद अब एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे। एग्जाम में अब कुछ ही दिन शेष हैं ऐसे […]

Spread the love

प्रयागभारत, नई दिल्ली:  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET July 2024) के लिए सीबीएसई की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के बाद अब एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे। एग्जाम में अब कुछ ही दिन शेष हैं ऐसे में अनुमान के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा प्रवेश पत्र कभी भी जारी किये जा सकता हैं। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध करवाए जाएंगे जिसे अभ्यर्थियों को स्वयं ही डाउनलोड करना होगा। किसी भी अभ्यर्थी को ऑफलाइन प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।

परीक्षा 7 जुलाई को होगा आयोजित 

सीबीएसई की ओर से सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को 2 शिफ्ट में संपन्न करवाया जाएगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को ढाई घंटे (2 घंटे 30 मिनट) का समय प्रदान किया जाएगा। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि पेपर 2 का आयोजन सुबह की शिफ्ट में 09:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 1 का आयोजन दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक किया जाएगा।

एडमिट कार्ड इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड

  • सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज में एडमिट कार्ड के लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड और एक ओरिजिनल पहचान पत्र साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *