हरिद्वार : रोशनाबाद में घर में घुसकर युवती को सिरफिरे युवक ने अचानक गोली मारी
Summary
Spread the love प्रयाग भारत, हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में गोली चलने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां घर में काम कर रही एक युवती पर सिरफिरे युवक ने अचानक गोली चला दी। […]
More On prayagbharat
- सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को बृहद स्तर पर संचालित किया जाए
- बदमाशों ने दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर की लूट
- श्री श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा
- सीएम धामी केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्य की राजनीतिक दिशा पर करेंगे चर्चा
- जमीन हेराफेरी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

प्रयाग भारत, हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में गोली चलने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां घर में काम कर रही एक युवती पर सिरफिरे युवक ने अचानक गोली चला दी। वहीं,गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे आनन-फानन में सिडकुल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
दरअसल, यह घटना सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद की है। जहां उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली 20 साल की मीनाक्षी नाम की लड़की रोशनाबाद में किराए के घर में रह रही है। इसी बीच बीते मंगलवार की शाम में अतुल नाम के युवक ने उसे गोली मार दी। वहीं, इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर फरार हो गया। इस घटना के बाद घायल युवती को सिडकुल स्थित मेट्रो अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। सिडकुल थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
वहीं,पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस घटना के बाद युवती की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और स्थिति को देखते हुए उसे एम्स अस्पताल में रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही है। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस घटना के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।