हरिद्वार : रोशनाबाद में घर में घुसकर युवती को सिरफिरे युवक ने अचानक गोली मारी
Summary
Spread the love प्रयाग भारत, हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में गोली चलने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां घर में काम कर रही एक युवती पर सिरफिरे युवक ने अचानक गोली चला दी। […]
More On prayagbharat
- किराया मांगने पर दंपती ने की मकान मालकिन की हत्या, शव को लाल सूटकेस में बंद कर छिपाया
- राम सुतार का निधन: पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख, असम के सीएम बोले- देश ने एक उत्कृष्ट कलाकार को खो दिया
- इंदरप्रीत उर्फ पैरी हत्याकांड मामले में पंचकूला पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर बड़ा एक्शन, देवभूमि में अपराधियों की कोई जगह नहीं
- अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी, उत्तराखंड की बेटी कविता चंद ने की फतह
प्रयाग भारत, हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में गोली चलने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां घर में काम कर रही एक युवती पर सिरफिरे युवक ने अचानक गोली चला दी। वहीं,गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे आनन-फानन में सिडकुल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
दरअसल, यह घटना सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद की है। जहां उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली 20 साल की मीनाक्षी नाम की लड़की रोशनाबाद में किराए के घर में रह रही है। इसी बीच बीते मंगलवार की शाम में अतुल नाम के युवक ने उसे गोली मार दी। वहीं, इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर फरार हो गया। इस घटना के बाद घायल युवती को सिडकुल स्थित मेट्रो अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। सिडकुल थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
वहीं,पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस घटना के बाद युवती की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और स्थिति को देखते हुए उसे एम्स अस्पताल में रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही है। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस घटना के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।
