Uttarakhand

हल्द्वानी: में मतदान से एक दिन पहले भाजपा नेता की गाड़ी से शराब बरामद, लोगों ने काटा हंगामा

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, हल्द्वानी: में मतदान से एक दिन पहले भाजपा नेता की गाड़ी से शराब बरामद हुई है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने मौके पर पहुंचकर जमकर बवाल काटा. […]

Spread the love

प्रयाग भारत, हल्द्वानी: में मतदान से एक दिन पहले भाजपा नेता की गाड़ी से शराब बरामद हुई है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने मौके पर पहुंचकर जमकर बवाल काटा.

BJP नेता की गाड़ी से बरामद हुई शराब

कांग्रेस प्रत्याशी और मेयर उम्मीदवार ललित जोशी ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन से गाड़ी को खोलने की मांग की. लेकिन पुलिस द्वारा हीला-हवाली करने पर स्थानीय लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए. इसके बाद, करीब दो घंटे बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीम ने गाड़ी को खोला और उसमें से शराब की पेटियां बरामद की. ललित जोशी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अब वोटरों को लुभाने के लिए शराब बांटने जैसी निंदनीय हरकतें कर रही है.

कांग्रेस प्रत्याशी ने स्थानीय लोगों के साथ काटा हंगामा

जोशी ने भाजपा के नेताओं को दोषी ठहराते हुए कहा कि चुनावी जीत के लिए पार्टी अब नशे का कारोबार करने तक पहुंच गई है, जिससे चुनावी प्रक्रिया पर भी प्रश्नचिन्ह लगता है. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस और प्रशासन पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि प्रशासन ने जानबूझकर कार्रवाई में देरी की और दबाव की स्थिति में काम किया. घटना के बाद भारी भीड़ ने गुस्से में आकर प्रदर्शन शुरू कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इस बीच, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पुष्टि की कि गाड़ी से शराब बरामद हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *