Uttara Pradesh

लखनऊ: में चौकी के भीतर बंद महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम से लगाई गुहार

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गाजीपुर थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले वाहन खरीदने व बेचने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद मामले से जुड़ा एक वीडियो […]

Spread the love

प्रयाग भारत, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गाजीपुर थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले वाहन खरीदने व बेचने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला बंद कमरे में पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है। इस वीडियो के वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर लखनऊ पुलिस से सवाल करने में जुट गए हैं।

बता दें कि वायरल वीडियो में महिला ग़ाज़ीपुर थाना क्षेत्र स्थित चौकी में अंदर बंद बताई जा रही है। इस दौरान वह पुलिस कंट्रोल रूम से मदद मांगते हुए कह रही है कि ‘यहां हम चौकी में बंद हैं। सब दरवाजा तोड़ रहे हैं, घुसकर मारने के लिए… प्लीज हेल्प करिए मैम’। वहीं, इस वायरल वीडियो को लेकर जब ग़ाज़ीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये घटना 2 दिन पहले की है। जब वाहन खरीदने व बेचने को लेकर दो पक्षों में भारी विवाद हुआ था। मामला सेक्टर 19 पुलिस चौकी पहुंचा तो वहां दलबल के साथ पहुंचे दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ।

इंस्पेक्टर ने बताया कि विवाद के दौरान वीडियो में दिख रही महिला जो कि एक पक्ष विपिन सिंह के साथ आई थी। महिला ने पिस्टल निकालकर विपिन सिंह को दिया और दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने को कहा था। इसके बाद दूसरे पक्ष की ओर से आये वकील इस बात पर भड़क गए और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान हालात न बिगड़े इसके लिए वकीलों को बाहर करके एक पक्ष को अंदर रखा गया था, जो कि सिर्फ इनके बचाव के लिए था। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उन पर चालान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *