Uttara Pradesh

प्रबंधक का ‘थर्डडिग्री टॉर्चर 4 दिन बाद स्कूल पहुंचे छात्र को, की जमकर पिटाई

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज क्षेत्र में स्थित न्यू लोटस वैली इण्टरनेशनल स्कूल में छात्र को जमकर पीटने व शारीरिक दंड देने के मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया […]

Spread the love

प्रयाग भारत, उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज क्षेत्र में स्थित न्यू लोटस वैली इण्टरनेशनल स्कूल में छात्र को जमकर पीटने व शारीरिक दंड देने के मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि जब 3-4 दिन बाद छात्र विद्यालय पहुंचा तो नाराज प्रबंधक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं परिजन का आरोप है कि स्कूल के क्लास में उसे उसी हालत में बिठा दिया गया, उसका हाल-चाल भी नहीं लिया गया।

प्रबंधक ने लगातार मारे 10 से 12 झापड़ 
आजमगढ़ जिले में बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पटवध कौतुक का निवासी दिव्यांशु शर्मा जो न्यू लोटस वैली इण्टरनेशनल स्कूल में 7वीं का छात्र है। छात्र दिव्यांशु के चाची का 20 जनवरी को अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन हुआ था। जिसके चलते वह 4 दिन से स्कूल नहीं गया। छात्र ने बताया कि जब वह स्कूल गया, उसे स्टाफ द्वारा स्कूल के फील्ड में बुलाया गया। जहां प्रबंधक ने बिना जाने सुने लगातार 10 से 12 झापड़ मारे, उस दौरान उसके गाल पर प्रबंधक के हाथ की अंगूठी के चोट का निशान होना बताया।

प्रबंधक ने छात्र को लातों से भी मारा 
छात्र द्वारा आंख दिखाने के आरोप पर प्रबंधक ने उसे पैरों से भी मारा। जिसके बाद छात्र को फील्ड में 15 मिनट तक मुर्गा भी बनाया गया। उसके बाद पीठ पर भी मारा व दण्डबैठक भी कराया गया। वहीं स्कूल द्वारा घर पर सूचना देकर परिजन को बुलाया गया, लेकिन परिजन को देने के बजाय उसे कलास में भेज दिया गया। इस मामले को लेकर संबंधित थाने में छात्र की मां ने तहरीर में आरोप लगाया कि बच्चे को घर जाने के लिए आग्रह किया परन्तु उसे घर तक नहीं जाने दिया गया। स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर आने पर छात्र ने पूरी बात बताई।

जांच के अनुसार होगी कार्रवाई 
इस मामले को लेकर एसपी ग्रामीण ने बताया कि अभिभावक द्वारा छात्र के साथ मारपीट तथा दंडबैठक लगवाने के आरोप में प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रथम दृष्टिया छात्र द्वारा 4 दिन से स्कूल न जाने से नाराज प्रबंधक संतोष चौरसिया ने आवेश में आकर उसके साथ यह कृत किया है। जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा उस अनुसार कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *