Uttara Pradesh

बरेली: 4.85 करोड़ की कोकीन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, बरेली: थाना बारादरी पुलिस ने दो तस्करों को 817 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। कोकीन की कीमत 4.85 करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपियों की पहचान अमरोहा के थाना बछरायूं के गांव मोहनपुर निवासी राज […]

Spread the love

प्रयाग भारत, बरेली: थाना बारादरी पुलिस ने दो तस्करों को 817 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। कोकीन की कीमत 4.85 करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपियों की पहचान अमरोहा के थाना बछरायूं के गांव मोहनपुर निवासी राज बहादुर सिंह और चरन सिंह के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से एक कार और दो मोबाइल फोन बरामद भी हुए। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार देर रात डोहरा रोड पर गश्त के दौरान संदिग्ध लगने पर कार की तलाशी ली तो उसमें से कोकीन मिली। आरोपी चरन सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसे मादक पदार्थ पंजाब से सरनाम लाकर दिल्ली में देता है। माल बरेली में किसे देना है यह भी सरनाम ही तय करता है। वह दिल्ली में ओला कम्पनी की तरफ से कार चलाता है। सरनाम ने कई बार दिल्ली आते-जाते समय उसकी कार बुक की। इसी दौरान उसकी सरनाम से दोस्ती हो गई। सरनाम ने उससे कहा कि अगर वह उसके कहने पर काम करोगे तो वह मालामाल करा देगा। उसने कहा कि एक और साथी खोज लो जिसकी मदद से सामान पहुंचाना होगा। सामान के बारे में पूछने पर बताया कि नया ड्रग्स है, जिसे कोई जानता नहीं है। इसे अपनी गाड़ी में या कहीं भी छिपाकर ले जाना होगा। इस पर उसने अपने गांव के रहने वाले भतीजा राम बहादुर को शामिल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *