मुरादाबाद: युवती के साथ रामपुर के युवक ने किया दुष्कर्म, बाद में शादी करने से इनकार
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, मुरादाबाद: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ रामपुर के युवक ने होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। विरोध करने पर […]
More On prayagbharat
- किराया मांगने पर दंपती ने की मकान मालकिन की हत्या, शव को लाल सूटकेस में बंद कर छिपाया
- राम सुतार का निधन: पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख, असम के सीएम बोले- देश ने एक उत्कृष्ट कलाकार को खो दिया
- इंदरप्रीत उर्फ पैरी हत्याकांड मामले में पंचकूला पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर बड़ा एक्शन, देवभूमि में अपराधियों की कोई जगह नहीं
- अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी, उत्तराखंड की बेटी कविता चंद ने की फतह
प्रयाग भारत, मुरादाबाद: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ रामपुर के युवक ने होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
सिविल लाइंस थाना के कैंप चौकी क्षेत्र निवासी युवती ने एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि साल 2019 में वह अपने बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के एक गांव गई थी। आरोप लगाया कि वहां उसी गांव के एक युवक से मुलाकात हुई।
मीठी मीठी बातों से युवक ने प्रेमाजल में फंसा लिया। पीड़िता के अनुसार वह घर आ गई फिर भी युवक ने पीछा नहीं छोड़ा। आरोप लगाया कि एक दिन आरोपी ने उसे बुधबाजार के होटल में मिलने के लिए बुलाया। वहां आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो भी बना ली। विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का भरोसा दिया। इसके बाद आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता के अनुसार बीती 3 फरवरी से रात लगभग 7:00 बजे उसने आरोपी को कॉल करके शादी के लिए कहा तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने धमकी दी कि यदि शादी का दबाव बनाया तो वीडियो वायरल कर दूंगा। पीड़िता के अनुसार उसने आरोपी के बड़े भाई से शिकायत की तो उसने जान से मारने की धमकी दी। बाद में आरोपी के जीजा से बात की तो उसने कहा कि 20 लाख रुपये दो तो मैं शादी करवा दूंगा।
पीड़िता का आरोप है कि अब भी आरोपी युवक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। इससे परेशान होकर एसएसपी से शिकायत की। इस मामले में एसएसपी ने थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है।
