हरिद्वार: के गंगा घाटों पर श्रद्धालु जहां आस्था की डुबकी लगाते, वहीं कुछ लोग गंगा घाटों पर शराब का सेवन कर माहौल खराब करते दिखाई दिए
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के गंगा घाटों पर श्रद्धालु जहां आस्था की डुबकी लगाते हैं, वहीं कुछ असामाजिक तत्व गंगा की पवित्रता से खिलवाड़ कर रहे हैं. बाहर से आने वाले कुछ लोग यहां गंगा घाटों पर शराब […]
More On prayagbharat
- सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को बृहद स्तर पर संचालित किया जाए
- बदमाशों ने दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर की लूट
- श्री श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा
- सीएम धामी केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्य की राजनीतिक दिशा पर करेंगे चर्चा
- जमीन हेराफेरी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

प्रयाग भारत, हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के गंगा घाटों पर श्रद्धालु जहां आस्था की डुबकी लगाते हैं, वहीं कुछ असामाजिक तत्व गंगा की पवित्रता से खिलवाड़ कर रहे हैं. बाहर से आने वाले कुछ लोग यहां गंगा घाटों पर शराब का सेवन कर माहौल खराब करते दिखाए दिए, जिससे धार्मिक स्थल की गरिमा धूमिल हो रही है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है इस कृत्य से न सिर्फ श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है, बल्कि घाटों की स्वच्छता और धार्मिक मर्यादा पर भी सवाल उठ रहे हैं.
समाजसेवी एवं भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए घाट पर पहुंचकर शराबियों को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी इस तरह की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई और गंगा घाटों की पवित्रता बनाए रखने की मांग की. हरिद्वार पुलिस और प्रशासन से ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, ताकि भविष्य में कोई भी पवित्र गंगा तटों की मर्यादा को भंग करने की हिम्मत न करें.
धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा किनारे शराब पी रहे तीन लोगों की भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने जमकर क्लास लगाई. वह रोजाना की तरह शाम को गंगा किनारे इवनिंग वॉक पर निकले थे, तभी उन्होंने गंगा किनारे शराब पी रहे तीन लोगों को देखा. मौके पर उन्होंने तीनों पियक्कड़ों को सबक सिखाया. साथ ही पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की.