किच्छा: दवा इण्डिया का विधायक बेहड ने फीता काटकर किया उद्धघाटन
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, किच्छा: विधायक तिलक राज बेहड ने दवा इंडिया मेडिकल स्टोर का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया इस उन्होंने कहा के क्षेत्र में इस प्रकार के स्टोर की अत्यंत आवश्यकता थी, जो कि हर प्रकार की दवाई […]
More On prayagbharat
- सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को बृहद स्तर पर संचालित किया जाए
- बदमाशों ने दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर की लूट
- श्री श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा
- सीएम धामी केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्य की राजनीतिक दिशा पर करेंगे चर्चा
- जमीन हेराफेरी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

प्रयाग भारत, किच्छा: विधायक तिलक राज बेहड ने दवा इंडिया मेडिकल स्टोर का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया इस उन्होंने कहा के क्षेत्र में इस प्रकार के स्टोर की अत्यंत आवश्यकता थी, जो कि हर प्रकार की दवाई कम मूल्य पर उपलब्ध करा सके जिससे यहां के स्थानीय लोगों को दवाई लेने हेतु अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा।
इस दौरान प्रबंधको ने बताया कि दवा इंडिया भारत की सबसे बड़ी रिटेल फार्मेसी है जहां जेनरिक दवाइयां 80 से 90 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया की स्टोर पर करीब 2000 से अधिक के दवाई सहित अनेक प्रोडक्ट उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा स्टोर पर प्रत्येक रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शुगर व बीपी की जांच कराई जाएगी ।
इस दौरान दवा इण्डिया से हिमानी आर्य स्टोर इंचार्ज, फार्मासिस्ट विजय मेहता, फार्मासिस्ट मोहम्मद इरफान, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, ओमप्रकाश दुआ, राजेश प्रताप सिंह,भूपेंद्र चौधरी, ठाकुर सुनील सिंह, नितिन शर्मा, रवि शर्मा, अंकुर शर्मा, नीलकंठ शर्मा थे।