India Update

पाकिस्तान ने पुंछ और कुपवाड़ा में फिर किया संघर्ष, भारतीय सेना ने दिया जबाव

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन जारी रखते हुए रविवार रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। सेना के अधिकारियों ने सोमवार को […]

Spread the love

प्रयाग भारत, जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन जारी रखते हुए रविवार रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। सेना के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह लगातार चौथी रात थी जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी की।

यह गोलीबारी ऐसे समय में की जा रही है जब पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत तथा पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा के पार स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकियों की ओर से 27-28 अप्रैल की मध्यरात्रि को कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के निकटवर्ती इलाकों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने त्वरित और प्रभावी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद से घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ तलाश अभियान शुरू किया है। इस आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *