CBI के एसआई वीरेंद्र पर धनुष-बाण से हमला

प्रयाग भारत, लखनऊ: लखनऊ के हजरतगंज में स्थित सीबीआई कार्यालय में तैनात सब-इंस्पेक्टर (एसआई) वीरेंद्र पर धनुष-बाण से हमले की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही हजरतगंज पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घायल एसआई वीरेंद्र का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है, जहां उनका हाल जानने कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह हमला 1993 के एक रेलवे ट्रैप मामले से जुड़ा है। उस समय सीबीआई ने रेलवे में भ्रष्टाचार के एक मामले में मुकदमा दर्ज किया था, जिसके चलते आरोपी को रेलवे से बर्खास्त कर दिया गया था। सूत्रों का कहना है कि उसी मामले की रंजिश के कारण आरोपी ने यह कदम उठाया।
हजरतगंज पुलिस ने एसआई वीरेंद्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुराने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि हमलावर पहले रेलवे कर्मचारी था या उस मामले में वादी था। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सभी तथ्य सामने आ सकें।