Blog

38.49 लाख के गबन के आरोप में ग्राम प्रधान समेत 6 गिरफ्तार

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, बलरामपुर : बलरामपुर पुलिस ने मनरेगा घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी ग्राम सभा विशुनपुर टनटनवा में तीन तालाबों के जीर्णोद्धार के नाम पर फर्जीवाड़ा कर 38 लाख […]

Spread the love

प्रयाग भारत, बलरामपुर : बलरामपुर पुलिस ने मनरेगा घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी ग्राम सभा विशुनपुर टनटनवा में तीन तालाबों के जीर्णोद्धार के नाम पर फर्जीवाड़ा कर 38 लाख 49 हजार रुपये का गबन करने के मामले में शामिल थे।

गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल वहाब पुत्र छेदी ग्राम प्रधान विशुनपुर टनटनवा, मो. जुबेर खान पुत्र मो. रफीक खान रोजगार सेवक विशुनपुर टनटनवा, गिरिजाशंकर पुत्र देवतादीन ग्राम विकास अधिकारी दीनापुर जौनपुर, अतुल कुमार मिश्रा पुत्र रामप्रकाश मिश्रा अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी लखनऊ, प्रदीप कुमार चौधरी पुत्र रामचन्दर जेई बहराइच और अजय यादव पुत्र गुलाब चन्द्र यादव ग्राम विकास अधिकारी गोरखपुर शामिल हैं।

आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से सरकारी धन का गबन करने के लिए फर्जी तरीके से तालाब जीर्णोद्धार व निर्माण करने के लिए गलत प्रस्ताव पारित कर मनरेगा मजदूरों का फर्जी एवं कूटरचित मास्टर रोल तैयार किया था। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना पचपेडवा में मुकदमा दर्ज किया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *