Blog

हेरा फेरी 3’ में फिर दिखेगी तिकड़ी की जुगलबंदी, प्रियदर्शन ने बताया – अक्षय, सुनील और परेश के बीच खत्म हुए सारे मतभेद

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, दिल्ली; फिल्ममेकर प्रियदर्शन ने बताया कि फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ के लिए अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल एक साथ वापस आ गए हैं और सब मतभेद खत्म हो गए हैं। HT सिटी से बातचीत […]

Spread the love

प्रयाग भारत, दिल्ली; फिल्ममेकर प्रियदर्शन ने बताया कि फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ के लिए अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल एक साथ वापस आ गए हैं और सब मतभेद खत्म हो गए हैं।

HT सिटी से बातचीत में ‘हेरा फेरी 3’ के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने कहा, “मैं साउथ इंडिया में रहता हूं। जब भी फिल्म साइन होगी, मैं उसकी शूटिंग के लिए जाऊंगा। मैं सिर्फ अक्षय कुमार से इस फिल्म (निर्देशक के तौर पर) करने के लिए कमिटेड हूं, मुझे और किसी के बारे में कुछ पता नहीं।”

प्रियदर्शन ने आगे कहा, “आज तक इस पूरे मामले पर मेरा एक भी कमेंट नहीं है। मैं सिनेमा की पॉलिटिक्स में विश्वास नहीं करता। सुनील, अक्षय और परेश मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। उनके बीच कुछ मतभेद थे जो सुलझ गए हैं। मेरी जानकारी में बस इतना ही है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई और शामिल है।”

फिल्म में किसी और के जुड़े होने की अफवाहों को खारिज करते हुए प्रियदर्शन ने कहा, “अक्षय, परेश और सुनील ने मुझसे कहा कि हमने सब बातें कर ली हैं और फिल्म करने का फैसला किया है। इसमें किसी और का कोई लेना-देना नहीं है। कोई कह रहा है कि फलां-फलां शामिल है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। मेरी जानकारी के अनुसार, तीनों एक्टर्स ने फिल्म करने का फैसला किया और मुझे बताया।”

वहीं, हाल ही में एक्टर सुनील शेट्टी ने परेश रावल की फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी को लेकर कहा था कि मैंने भी सुना है फाइन ट्यूनिंग हो गई है। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वह अब ‘हेरा फेरी 3’ की रिलीज के समय पर ही इस पर बात करेंगे। दरअसल, हाल ही में सुनील शेट्टी शिरडी गए थे और साई बाबा के दर्शन किए।

यूट्यूब चैनल साई सफर से बातचीत में फिल्म को लेकर सुनील ने कहा था, “शायद वो एक फिल्म जहां आप सब मिलकर एक साथ देख सकते हो। अगर एक बार आप टीवी चालू कर देते हो तो उसके बाद आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, शर्माने की जरूरत नहीं है। आपको पता है कि लोग सिर्फ (फिल्म देखकर) हंसने वाले हैं। “

बता दें कि ‘हेरा फेरी 3’ का लोग काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं। मई के महीने में परेश रावल ने पहले इसे छोड़ने का ऐलान किया था। इस खबर से फैंस को निराशा हुई, लेकिन हाल ही में परेश रावल ने हेरा फेरी 3 का विवाद खत्म करते हुए फिल्म में वापसी का कन्फर्मेशन दे दिया है।

परेश रावल से हिमांशू मेहता के पॉडकास्ट में हेरा फेरी 3 से जुड़े विवाद पर सवाल किया गया था।

इसके जवाब में परेश ने कहा था, “नहीं कॉन्ट्रोवर्सी कुछ नहीं है। मुझे लगता है कि जब कोई चीज लोगों को इतनी ज्यादा भाती है तो आपको एक्स्ट्रा केयरफुल रहना होता है। ऑडियंस के प्रति हमारी कुछ जिम्मेदारियां हैं। ऑडियंस ने आपको बहुत सराहा है। आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते। मेहनत करके उनको दो। इसलिए मेरा मानना था कि सब हाथ में आएं, मेहनत करें और कुछ नहीं।’

बातचीत में जब परेश से पूछा गया था कि क्या अब वो फिल्म में नजर आएंगे। इसके जवाब में एक्टर ने कहा था, ‘पहले भी आने ही वाली थी, लेकिन हमें खुद को और बेहतर बनाना था। आखिर में सब बहुत क्रिएटिव हैं, चाहे प्रियदर्शन हों, अक्षय हों या सुनील। वो मेरे सालों से दोस्त हैं।’

वहीं, हाल ही में NDTV से बात करते हुए परेश रावल ने ये भी कहा था, “परिवार के साथ वापस आकर खुश हूं। फैंस और शुभचिंतकों के प्यार और सम्मान से अभिभूत हूं।”

परेश रावल ने फिल्म छोड़ी तो अक्षय ने भेजा था लीगल नोटिस

परेश रावल के अचानक फिल्म छोड़ने की खबर आने के बाद फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे अक्षय कुमार की टीम ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा था। अक्षय की वकील पूजा तिडके ने कहा था कि प्रोडक्शन कंपनी ने फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया है, इसलिए इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *