International

हम किसी के गुलाम नहीं, ट्रंप की धमकी पर भड़का ब्राजील, दिया करारा जवाब, टैरिफ लगाया तो देख लेना…

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, दिल्ली; अमेरिका और ब्राजील के रिश्तों में तनाव बढ़ता दिख रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ब्राजील से होने वाले सभी आयातों पर 50% टैरिफ लगाने की […]

Spread the love

प्रयाग भारत, दिल्ली; अमेरिका और ब्राजील के रिश्तों में तनाव बढ़ता दिख रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ब्राजील से होने वाले सभी आयातों पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी. यह कदम जहां एक ओर व्यापारिक तनाव को बढ़ाने वाला है, वहीं दूसरी तरफ इसे पूर्व ब्राजीली राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो पर चल रहे मुकदमों के खिलाफ ट्रंप की नाराजगी के तौर पर भी देखा जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को 1 अगस्त से सभी ब्राजीलियाई उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की, साथ ही पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के मुकदमे को ‘विच हंट’ और ‘अंतर्राष्ट्रीय अपमान’ कहा. अमेरिका की ओर से इस फैसले के बाद राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा भड़क गए हैं. उन्होंने साफ कहा है कि हम किसी बाहरी दबाव में नहीं झुकेंगे, साथ ही रेसिप्रोकल टरिफ की धमकी दी है.

 

डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि ब्राजील अमेरिका के साथ ‘बहुत ही अनुचित व्यापारिक रिश्ता’ निभा रहा है और साथ ही उन्होंने डिजिटल ट्रेड में अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ ‘लगातार हमलों’ का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘हम अब एकतरफा व्यापार और अपने मित्रों के खिलाफ राजनीतिक उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेंगे.’ ट्रम्प ने ब्राजील के राष्ट्रपति को एक पत्र में लिखा, ‘मैं पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को जानता था और उनके साथ काम करता था, और उनका बहुत सम्मान करता था, जैसा कि अधिकांश अन्य देशों के नेता करते थे. ब्राजील ने पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो, जो अपने कार्यकाल के दौरान दुनिया भर में, यहाँ तक कि अमेरिका में भी, एक अत्यंत सम्मानित नेता थे. उनके साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया है वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक कलंक है. यह मुकदमा नहीं होना चाहिए.’

 

लूला ने किया पलटवार

ब्राजीली राष्ट्रपति लूला सिल्वा ने ट्रंप की धमकी को करारा जवाह देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, ‘ब्राजील एक संप्रभु देश है जिसकी संस्थाएं स्वतंत्र हैं. हम किसी बाहरी दबाव या धमकी को नहीं मानते.’ उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जायर बोल्सोनारो के खिलाफ तख्तापलट की साजिश से जुड़ा मुकदमा पूरी तरह ब्राजील की न्यायिक व्यवस्था के अधीन है और इसमें किसी बाहरी दखल की कोई गुंजाइश नहीं है.
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *