SBI CBO 2025, एडमिट कार्ड sbi.co.in पर जारी, जानें स्टेप-बाय-स्टेप डाउनलोड प्रोसेस

प्रयाग भारत, दिल्ली; भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत CBO के 2964 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ibpsonline.ibps.in/sbicboapr25 के जरिए भी SBI CBO 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट डिग्री या इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (IDD) होल्डर उम्मीदवार आवेदन के योग्य हैं. मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, कॉस्ट अकाउंटेंसी जैसी डिग्री होल्डर भी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं. आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष (30 अप्रैल, 2025 तक) के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयनित सर्कल की लेकल लैंग्वेज पढ़ने, लिखने और समझने में दक्ष होना चाहिए.
SBI CBO Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड
SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
“Careers” अनुभाग में जाएं.
“Current Openings” टैब खोलें और CBO भर्ती परीक्षा लिंक पर क्लिक करें.
“Download Admit Card” लिंक पर जाएं.
अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें और एडमिट कार्ड प्राप्त करें.
“Current Openings” टैब खोलें और CBO भर्ती परीक्षा लिंक पर क्लिक करें.
“Download Admit Card” लिंक पर जाएं.
अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें और एडमिट कार्ड प्राप्त करें.
ऑनलाइन परीक्षा, स्क्रीनिंग, और इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा में दो भाग होंगे. इसमें निम्नलिखित शामिल हैं मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पेपर: 120 अंक
डिस्क्रिप्टिव एग्जाम: 50 अंक
डिस्क्रिप्टिव एग्जाम: 50 अंक
डिस्क्रिप्टिव एग्जाम, मल्टीपल च्वाइस परीक्षा समाप्त होते ही शुरू होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को 30 मिनट में दो प्रश्नों के उत्तर कंप्यूटर पर टाइप करने होंगे (पत्र लेखन व निबंध लेखन – अंग्रेज़ी में). अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नज़र रखें.