Sport

रोहित-विराट के संन्यास का राज़ खुला, BCCI उपाध्यक्ष ने किया बड़ा खुलासा

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, दिल्ली; भारतीय टीम के दो महान बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 फॉर्मेट के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह चुके हैं. जिसके बाद फैंस उनके वनडे करियर को लेकर हमेशा टेंशन में रहते […]

Spread the love

प्रयाग भारत, दिल्ली; भारतीय टीम के दो महान बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 फॉर्मेट के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह चुके हैं. जिसके बाद फैंस उनके वनडे करियर को लेकर हमेशा टेंशन में रहते हैं. वो जानना चाहता है कि क्या वह यहां लगातार शिरकत करते रहेंगे या इस फॉर्मेट को भी जल्द ही अलविदा कह देंगे. क्योंकि आए दिन इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ अफवाहें सामने आती रहती हैं. अगर आप भी रोहित और कोहली के फैन हैं और उनके भविष्य के बारे में जानना चाहते हैं तो उसका जवाब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया है. लंदन में पत्रकारों से जवाब सवाल के दौरान उन्होंने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी वनडे मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.’

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा, ‘मैं एक बार और सभी के लिए यह बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं. हम सबको भी रोहित और विराट की कमी महसूस होती है, लेकिन रोहित और विराट ने खुद ये फैसला लिया है. बीसीसीआई की ये नीति है कि हम कभी भी किसी खिलाड़ी को नहीं कहते कि वह कब और किस फॉर्मेट से संन्यास लें. ये खिलाड़ी के ऊपर होता है कि वह कब रिटायरमेंट ले रहा है. इन दोनों का ये खुद का फैसला था. खुद उन्होंने रिटायरमेंट लिया है. हमें उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी. हम उन्हें महान बल्लेबाज मानते हैं. हमारे लिए अच्छी बात यह कि वह वनडे के लिए उपलब्ध हैं.’

विराट और रोहित ने कुछ इस तरह टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

रेड बॉल क्रिकेट में लगातार बल्ले से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले इंस्टाग्राम पर स्टोरी में एक संदेश साझा करते हुए अपने संन्यास का ऐलान किया था. उसके कुछ दिन बाद ही उनके जिगरी यार विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. चीकू ने एक पोस्ट के माध्यम से अपने रेड बॉल करियर का सफर समाप्त किया. दोनों दिग्गजों का आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी था. यहां ब्लू टीम को 3-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उनके ऊपर काफी तनाव बढ़ गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *