Uttarakhand

जन्नत सा सुंदर नजारा, इस इलाके की सबसे ऊंची चोटियों पर दूसरा हिमपात; केदारनाथ में भी बर्फबारी जारी

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयागभारत, द्वाराहाट: जनपद की सबसे ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। ऊंची चोटियों पर बर्फ गिरने से यहां से निकलने वाली गैरहिमानी नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है। […]

Spread the love

प्रयागभारत, द्वाराहाट: जनपद की सबसे ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। ऊंची चोटियों पर बर्फ गिरने से यहां से निकलने वाली गैरहिमानी नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है। दो दिन लगातार बारिश के बाद जनपद की सबसे ऊंची चोटी भरतकोट व पांडवखोली की पहाडि़यों में दूसरी बार बर्फबारी हुई।

कहीं-कहीं पांच इंच तक बर्फबारी हुई। ऊंची चोटियों पर बर्फ गिरने से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है, वहीं बरसात व हिमपात चोटियों से निकलने वाली गैर हिमानी नदियों को पुनर्जीवित करने में मददगार साबित होगा।

केदारनाथ मे नौंवे दिन भी बर्फबारी

केदारनाथ धाम में नौंवे दिन भी बर्फबारी जारी रही। हालांकि सोमवार को मौसम मे काफी सुधार रहा। जनपद में धूप खिली रही। केदारनाथ धाम में लगातार नौंवे दिन बर्फबारी का दौर जारी रहा। हालांकि दोपहर बाद मौसम में सुधार हुआ। वहीं जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग समेत पूरे जनपद में धूप खिली रही। नदियों का जलस्तर में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

तराई में बादलों की आवाजाही के बीच मौसम रहेगा साफ

पंतनगर विवि के मौसम विज्ञानी डा.राजकुमार सिंह ने बताया सोमवार देर रात जिलेभर में 33 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को मौसम पूरी तरह साफ व कड़ी धूप के बीच बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है। सुबह आद्रता 95 प्रतिशत व दोपहर बाद 53 प्रतिशत दर्ज की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *