ढाई साल की बच्ची से बलात्कार करने के आरोपी, मुठभेड़ में मारा गया
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में ढाई साल की बच्ची से बलात्कार करने का आरोपी व्यक्ति शुक्रवार तड़के पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया। उस पर एक लाख रुपये का इनाम […]
More On prayagbharat
- सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को बृहद स्तर पर संचालित किया जाए
- बदमाशों ने दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर की लूट
- श्री श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा
- सीएम धामी केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्य की राजनीतिक दिशा पर करेंगे चर्चा
- जमीन हेराफेरी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

प्रयाग भारत, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में ढाई साल की बच्ची से बलात्कार करने का आरोपी व्यक्ति शुक्रवार तड़के पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया। उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। पुलिस उपायुक्त (मध्य क्षेत्र) आशीष श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि ढाई साल की बच्ची से बुधवार-बृहस्पतिवार की रात को बलात्कार करने का आरोपी दीपक वर्मा शुक्रवार तड़के आलमबाग क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।
उन्होंने बताया कि एक दंपति ने बृहस्पतिवार को आलमबाग थाने में शिकायत दी थी कि उनकी ढाई साल की बेटी से बलात्कार किया गया है। दंपति चंदन नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे रह रहा था। इस सूचना पर तत्काल मामला दर्ज कर घटना की जांच के लिए पुलिस की पांच टीम का गठन किया गया। साथ ही अभियुक्त पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
श्रीवास्तव ने बताया कि मेट्रो स्टेशन पर लगे कैमरों की फुटेज से पता चला कि बुधवार-बृहस्पतिवार की रात करीब तीन बजे एक युवक सफेद स्कूटी पर आया और बच्ची को अगवा करके मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट के पीछे ले गया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। उसके बाद अन्य कैमरे की फुटेज से स्कूटी के नंबर की पहचान की गई, जिससे जानकारी मिली कि अभियुक्त का नाम दीपक वर्मा (26) है और वह ऐशबाग इलाके में रहता है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात पुलिस को यह सूचना मिली कि अभियुक्त भागने वाला है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे रोकने की कोशिश की लेकिन अभियुक्त ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी गोलीबारी में गोली लगने से वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अभियुक्त के संबंध में जानकारी मिली है कि उस पर एक मामला दर्ज है। वह रेलवे में पानी बेचने और जगरातों में झांकी लगाने का भी काम करता था। उन्होंने बताया कि बलात्कार पीड़ित बच्ची का किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में इलाज किया जा रहा है। उसकी हालत गंभीर है।