करण जौहर के शो द ट्रेटर से निकलने के बाद,अंशुला कपूर को कराना पड़ गया इलाज

प्रयाग भारत, दिल्ली ;करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर से बाहर निकलने के बाद अंशुला कपूर ने एक बड़ा खुलासा किया है। बड़ा खुलासा अर्जुन कपूर बहन अंशुला ने बताया कि शो में जाने के बाद उन्हें पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) हो गया। उन्होंने शो को ‘आघातकारी’ और ‘मानसिक रूप से थका देने वाला’ बताया। उनके द्वारा किए गए खुलासे से न केवल शो के फॉर्मेट पर बल्कि पूरे प्रक्रिया पर सवाल उठाता है।
करण जौहर के शो को लेकर क्या बोलीं अंशुला?
अंशुला कपूर ने हाल ही में क्विंट को दिए इंटरव्यू में द ट्रेटर शो के बारे में की खुलासे किए हैं। इस दौरान उन्होंने बताया, “पूरे शो के दौरान बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं था, जिससे मानसिक तनाव और घबराहट बहुत ज्यादा होती थी।” उन्होंने इस अनुभव को ‘तनावपूर्ण’ और ‘ट्रॉमेटाइजिंग’ बताया और एक्सेप्ट करते हुए शेयर किया कि शो की प्रक्रिया उनके लिए मेंटली काफी भारी थी।
‘द ट्रेटर’ के कड़े नियमों और ‘मूल फॉर्मेट’ पर बोली एक्ट्रेस
अंशुला कपूर ने करण जौहर के शो के बारे में बात करते हुए यह भी बताया कि उन्हें ‘द ट्रेटर’ में जाने से पहले बताया गया था कि शो इंटरनेशल की तरह ही बताया गया था लेकिन असल में ऐसा बिलकुल नहीं था। उन्होंने कहा, “ये शो सिर्फ लंबे समय तक शूटिंग करने तक सीमित नहीं था, बल्कि घर के भीतर के माहौल ने भी चीजों को बहुत मुश्किल बना दिया।” शो के नियमों को लेकर बात करते हुए अंशुला ने बताया कि कंटेस्टेंट को कमरे के नंबर तक नहीं बताए गए थे। इंटरकॉम जैसी सुविधा नहीं थी, और अगर तय समय पर दरवाजा खोला जाता, तो किसी को रोकने के लिए भेजा जाता था। कमरे के बाहर विंड चाइम्स लगाए गए थे, जिससे सभी पर कड़ी नजर रहती थी।
अंशुला कपूर को शो के बाद कराना पड़ा इलाज
अंशुला ने बताया कि शो खत्म होने के बाद उन्हें इंटेन्स थेरेपी की जरूरत पड़ी थी। डॉक्टरों द्वारा उन्हें PTSD बताया गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शो में जानें से पहले उन्हें कभी ऐसी कोई समस्या नहीं थी। अब जब अशुला ने मेंटल हेल्थ पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर खुलकर बात की है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि शो के मेकर्स और बाकी के कंटेस्टेंट इसपर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।