सैफ अली खान के हमले के बाद करीना कपूर पर भी हुआ ‘अटैक’, रोनित रॉय का बड़ा खुलासा

प्रयाग भारत, दिल्ली; बॉलीवुड के ‘नवाब‘ सैफ अली खान पर इस साल की शुरुआत में की चाकू मारने की घटना ने सभी को हैरान कर दिया था. घर में घुसकर आरोप ने धारदार हथियार से सैफ को घायल किया था. वहीं अब इस मामले में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. जाने-माने एक्टर रोनित रॉय ने खुलासा किया है कि सैफ पर हुए हमले के बाद करीना कपूर की हल्का हमला हुआ था, जिससे वो घबरा गई थीं.
सैफ अली खान पर घर पर ही हुए अटैक के बाद पटौदी परिवार ने अपनी सिक्योरिटी एजेंसी को बदल दिया था. इस हमले के बाद उन्होंने रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी को सब कुछ संभालने के लिए नियुक्त किया गया था. हाल ही में एक बातचीत में, रोनित ने सैफ की चाकू मारने की घटना के बाद का एक शॉकिंग इंसीडेंट के बारे में बताया.
सैफ जब अस्पताल में तब हुआ करीना पर अटैक
हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में रोनित रॉय ने बताया कि सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जब वो घर लौट रहे थे, तो मीडिया और भीड़ काफी ज्यादा थी. इसी दौरान जब करीना भी अस्पताल से निकलकर घर जा रही थीं तो उनकी कार पर हल्का अटैक हुआ.
गाड़ी को धक्का मारा फिर कुछ लोग…
रोनित ने कहा, ‘करीना कपूर की गाड़ी को हल्का धक्का मारा गया और कुछ लोग बहुत करीब आ गए थे. इस घटना से वो घबरा गई थीं और उन्होंने मुझसे सैफ को घर लाने के लिए कहा‘. उन्होंने आगे बताया, ‘मैं फिर सैफ को लेने गया और जब वो घर पहुंचे, तब तक हमने सिक्योरिटी पूरी तरह से तैयार कर दी थी. साथ ही पुलिस का भी अच्छा सपोर्ट था. अब सब कुछ ठीक है.’
सिक्योरिटी में मिली खामियां
रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी को इस मामले के बाद सैफ के घर की जिम्मेदारी सौंपी गई. रोनित ने बताया कि जब उन्होंने सैफ के घर की रैकी की तो पाया कि सुरक्षा में कई कमियां थीं. उन्होंने कई जरूरी बदलाव सुझाए, जिन्हें बाद में लागू किया गया.
सैफ पर हमले की कहानी
16 जनवरी की सुबह, एक हमलावर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुस आया था और उनके छोटे बेटे जेह के कमरे के रास्ते से अंदर दाखिल हुआ. सैफ को उस दौरान 6 बार चाकू मारा गया, जिसमें से दो वार उनकी रीढ़ की हड्डी के पास बेहद गंभीर थे. डॉक्टरों ने उनके शरीर से 2.5 इंच लंबा चाकू का टुकड़ा निकाला.
वर्कफ्रंट और फैमिली टाइम
सैफ अली खान हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आए थे. इससे पहले वो जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवारा: पार्ट 1’ में खलनायक की भूमिका निभा चुके हैं.चर्चा है कि वो अब 17 साल बाद अक्षय कुमार के साथ प्रियदर्शन की थ्रिलर फिल्म ‘हैवान’ में नजर आ सकते हैं. इस समय सैफ अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। करीना कपूर सोशल मीडिया पर लगातार अपनी ट्रिप की तस्वीरें शेयर कर रही हैं.