सऊदी अरब को अमेरिका ने दिया नया सुरक्षा कवच, ईरान की चिंता बढ़ी
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, दिल्ली; सऊदी अरब को इजरायल वाला हथियार मिल गया है जो उसकी एयर डिफेंस की ताकत को बढ़ा देगी. इस हथियार का नाम टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस यानी THAAD (थाड) है. सऊदी अरब ने गुरुवार […]
More On अमेरिका
- अमेरिका के मैनहट्टन में गोलीबारी, 4 लोगों की जान लेने के बाद हमलावर खुद भी मरा
- टेक्सास में कुदरत का कहर, भीषण बाढ़ में 24 की जान गई, अमेरिका पर भारी पड़ा मौसम
- ईरान ने इजराइल के शहरों पर दागी 150 से अधिक मिसाइलें
- राष्ट्रपति ट्रंप और पाक आर्मी चीफ मुनीर का सीक्रेट डील
- पाकिस्तान को कर्ज देने पर IMF की बैठक, भारत जताएगा विरोध
प्रयाग भारत, दिल्ली; सऊदी अरब को इजरायल वाला हथियार मिल गया है जो उसकी एयर डिफेंस की ताकत को बढ़ा देगी. इस हथियार का नाम टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस यानी THAAD (थाड) है. सऊदी अरब ने गुरुवार को अपने पहले थाड मिसाइल सिस्टम बैटरी की आधिकारिक तैनाती कर दी है. इस घोषणा के साथ ही अब पश्चिम एशिया में मिसाइल सुरक्षा का एक नया अध्याय शुरू हो गया है. सऊदी अरब ने थाड बैटरी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में डील की थी. यह डील 15 बिलियन डॉलर की थी, जिसमें छह अतिरिक्त थाड बैटरियां, 44 लॉन्चर और 360 इंटरसेप्टर शामिल थे.
THAAD सिस्टम की खासियत
THAAD की दूसरी तैनाती
सिर्फ सऊदी ही नहीं, अमेरिका ने अक्टूबर 2024 में इजरायल में भी THAAD सिस्टम और 100 सैनिकों को तैनात किया था. यह कदम उस समय उठाया गया जब ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया था. पेंटागन ने तब कहा था, ‘यह कार्रवाई अमेरिका की इजरायल की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है.’
