प्रेम विवाह से नाराज भाई ने गर्भवती बहन की गोली मारकर ली जान, बहनोई को दी मारने की धमकी
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, ऊधम सिंह नगरः उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। इसमें बाजपुर कोतवाली क्षेत्र में अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या […]
More On prayagbharat
- इंदरप्रीत उर्फ पैरी हत्याकांड मामले में पंचकूला पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर बड़ा एक्शन, देवभूमि में अपराधियों की कोई जगह नहीं
- अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी, उत्तराखंड की बेटी कविता चंद ने की फतह
- भाजपा के संगठन में बड़ा बदलाव: नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया
- परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग, सिलिंडरों की आवाज से गूंजा सेलाकुई
प्रयाग भारत, ऊधम सिंह नगरः उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। इसमें बाजपुर कोतवाली क्षेत्र में अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं बल्कि बहन की हत्या करने के बाद आरोपी ने अपने बहनोई को भी जान से मारने की धमकी दी है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
21 वर्षीय सोनम के सगे भाई ने की हत्या
दरअसल, बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महुआडाली में 21 वर्षीय सोनम पत्नी पवन पाल की उसके सगे बड़े भाई राजीव ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना उस वक़्त की है जब सोनम अपनी ननंद की 9 वर्षीय बेटी निशा के साथ खेत में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान पहले से खेत में घात लगाकर बैठे राजीव ने सोनम को गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस घटना के बाद ननद की बेटी निशा चीखते-चिल्लाते हुए घर की ओर दौड़ी। इसी बीच आरोपी राजीव भी अपनी बहन के ससुराल पहुंच गया और घर के अंदर पवन को ढूंढते हुए फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि उस दौरान पवन मौके पर नहीं था।
इस घटना से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर एसपी अभय प्रताप सिंह, बाजपुर कोतवाली प्रभारी नरेश चौहान, एसएसआई विनोद सिंह फर्त्याल, एसआई कैलाश चंद्र नगरकोटी के साथ ही कोतवाली बाजपुर व सुल्तानपुर पट्टी चौकी की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। वहीं पुलिस ने खेत से 21 वर्षीय सोनम का खून से लथपथ शव बरामद किया,और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ससुराल पक्ष ने की आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
गौरतलब है कि एक वर्ष पूर्व सोनम ने गांव के ही युवक पवन पुत्र भीमसेन से प्रेम विवाह किया था। पवन पेशे से ड्राइवर था जिसके चलते उसका भाई राजीव खुश नहीं था। बताया गया कि इसी बात पर राजीव ने गोली मारकर अपनी बहन की हत्या कर दी। वहीं इस मामले में एसपी अभय सिंह ने बताया हत्यारोपी राजीव की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जोकि उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। इसी के साथ बताया कि मृतका के ससुराल पक्ष के लोग पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
