उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक और सनसनीखेज, बेटों ने बैट से पीटकर की पिता की हत्या
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि दो बेटों ने बैट से अपने पिता को इतना मारा कि उनकी मौत हो गई. हत्या के बाद बेटे पिता […]
More On prayagbharat
- सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को बृहद स्तर पर संचालित किया जाए
- बदमाशों ने दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर की लूट
- श्री श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा
- सीएम धामी केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्य की राजनीतिक दिशा पर करेंगे चर्चा
- जमीन हेराफेरी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

प्रयाग भारत, हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि दो बेटों ने बैट से अपने पिता को इतना मारा कि उनकी मौत हो गई. हत्या के बाद बेटे पिता के शव को लेकर गाड़ी से यूपी के बिजनौर लेकर गए, जहां उन्होंने पिता का अंतिम संस्कार भी कर दिया. हालांकि जब पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो वो हरकत में आई और मामले की जांच पड़ताल शुरू की.
इस मामले में मकान मालिक की तरफ से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में बिजनौर रवाना की गई है. हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार अपने दो बेटों सचिन व शिवम के साथ रावली महदूद में किराए पर रहते थे. बताया जा रहा है कि रविवार देर रात को अशोक कुमार और उनके दोनों बेटों सचिन व शिवम के बीच झगड़ा हो गया था.
आरोप है कि बेटों ने क्रिकेट खेलने वाले बैट से अपने पिता अशोक कुमार के सिर पर कई वार किए, जिससे लहूलुहान होकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद दोनों बेटों ने अपने मकान मालिक से कहा कि उनके पिता घायल हो गए हैं और वो उन्हें हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं. ये कहकर वो रात में ही पिता के शव को गाड़ी से बिजनौर ले गए. इसके बाद गांव में ही दोनों ने चोरी-छिपे पिता का अंतिम संस्कार कर दिया.
पुलिस को मामले की जानकारी तब लगी, जब किसी व्यक्ति ने सोमवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया. इसके बाद पुलिस आरोपियों के हरिद्वार वाले घर पर पहुंची और कमरे की तलाशी ली तो अंदर खून पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस को कमरे से बैट में मिला है, जिस पर खून लगा हुआ था.
पूछताछ करने पर पता चला कि पिता-पुत्रों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. रविवार की रात भी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद बेटों ने पिता की बैट से पीटकर हत्या कर दी. मामले में मकान मालिक सुनील धनगर की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. जानकारी देते हरिद्वार के एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. एक टीम बिजनौर भेजी गई है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.