जवाहर नवोदय विद्यालयों में 6वीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन शुरू
प्रयागभारत , नई दिल्ली ; नवोदय विद्यालयों के छठवीं कक्षा में अपने बच्चे का दाखिला कराने के इच्छुक पैरेंट्स के लिए बड़ी खबर। देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNVs) को संचालित करने वाली केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। समिति द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कक्षा 6 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली चयन परीक्षा (JNVST) के लिए पंजीकरण 16 सितंबर तक किए जा सकते
जवाहर नवोदय विद्यालय Class 6 Admission 2025: कहां और कैसे करें पंजीकरण?
ऐसे में जो माता-पिता अपने बच्चे का दाखिले जवाहर नवोदय विद्यालयों में अगले साल कक्षा 6 में दिलाना चाहते हैं, वे प्रवेश परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। इसके लिए पैरेंट्स को NVS की आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर विजिट करना होगा। होम पेज पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से पंजीकरण पेज पर जा सकते हैं। इसके बाद पैरेंट्स को मांगे गए विवरणों को भरकर और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की सॉफ कॉपी को अपलोड करके पंजीकरण कर सकेंगे।
जवाहर नवोदय विद्यालय Class 6 Admission 2024: डॉक्यूमेंट्स को करना होगा अपलोड
ऐसे में पैरेंट्स को ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले अपलोड किए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की हुई सॉफ्ट कॉपी को सेव कर लेना चाहिए। इनमें निम्नलिखित शामिल हैं:-
- छात्र या छात्रा का हस्ताक्षर
- माता-पिता का हस्ताक्षर
- छात्र या छात्रा की फोटो
- माता-पिता और छात्र/छात्रा द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ और स्कूल के हेडमास्टर द्वारा सत्यापित प्रमाण-पत्र
- आधार कार्ड (यदि नहीं है तो मान्य कोई अन्य आवास प्रमाण-पत्र)