Sport

टीम इंडिया को बड़ा झटका, नीतीश रेड्डी सीरीज से बाहर, अर्शदीप नहीं खेलेंगे चौथा टेस्ट

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, दिल्ली; भारत औऱ इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से  खेला जाने वाला है. उससे पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. भारत के 4 खिलाड़ी चोटिल हैं जिसके […]

Spread the love

प्रयाग भारत, दिल्ली; भारत औऱ इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से  खेला जाने वाला है. उससे पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. भारत के 4 खिलाड़ी चोटिल हैं जिसके कारण टीम इंडिया दबाव में हैं. 4 खिलाड़ियों के चोटिल होने से यकीनन टीम इंडिया कमजोर नजर आ रही है. बता दें कि अब नीतीश कुमार रेड्डी भी चोटिल हो गए हैं .उनके बारे में BCCI ने अपटेड दिया है कि वो अब बाकी बचे हुए टेस्ट मैच नहीं खेल पााएंगे.   ऐसे में जानते हैं उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जो चौथे टेस्ट से पहले चोटिल हो गए हैं

नीतीश कुमार रेड्डी सीरीज से बाहर

ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं.नितीश स्वदेश लौट जाएंगे और टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है

आकाश दीप 

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज आकाश दीप भी चोटिल हैं. आकाश दीप की उपलब्धता पर कोई स्पष्टता नहीं है. बता दें कि ग्रोइन की चोट से जूझ रहे आकाश दीप ने दूसरा और तीसरा टेस्ट खेला था . यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने कम्बोज टीम में बुलाया है. सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने कहा था ,‘‘ हम मैनचेस्टर टेस्ट पास आने पर टीम संयोजन के बारे में फैसला लेंगे, खासकर चोटिल खिलाड़ियों के बारे में.

अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर

अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. बेकेनहैम में एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते समय उनके बाएँ अंगूठे में चोट लग गई थी.  बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नज़र रख रही है.

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली में चोट लगी थी और हो सकता है कि वह मैनचेस्टर टेस्ट में विकेटकीपिंग न करें. ऐसे में ध्रुव जुरेल को मैनचेस्टर टेस्ट में  प्लेइंग-XI में जगह मिल सकती है. बता दें कि अभ्यास सत्र में भी उन्होंने विकेटकीपिंग दस्ताने नहीं पहने हैं, हालांकि बतौर बल्लेबाज़ उनका खेलना तय माना जा रहा है.

अंशुल कंबोज को टीम में मिली जगह

रेड्डी की इंजरी भारत की परेशानी बढ़ाने वाली है. आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और ऋषभ पंत की इंजरी से भारतीय टीम पहले से ही मुश्किल में है. चौथे टेस्ट से अर्शदीप सिंह बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह बीसीसीआई ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है.

24 साल के कंबोज ने हरियाणा के लिए 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 विकेट लिए हैं. वह पिछले महीने में इंग्लैंड दौरे पर गई भारत ‘ए’ टीम का हिस्सा थे। दो चार दिवसीय मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड ने भारत पर 2-1 की बढ़त बना ली है. मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू हो रहा चौथा टेस्ट इस सीरीज में बने रहने के लिए भारत के लिए बेहद अहम है.

चौथे टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *