Sport

आयुष म्हात्रे ने मचाया धमाल, ताबड़तोड़ रन बनाकर तोड़ा ब्रेंडन मैकुलम का 24 साल पुराना रिकॉर्ड

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, दिल्ली; भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच खेले गए दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है. दोनों ही मुकाबले ड्रॉ रहे, लेकिन यहां भारतीय युवा लड़ाकों ने जिस तरह से प्रदर्शन […]

Spread the love

प्रयाग भारत, दिल्ली; भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच खेले गए दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है. दोनों ही मुकाबले ड्रॉ रहे, लेकिन यहां भारतीय युवा लड़ाकों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया. उसे देख हर कोई प्रफुल्लित है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 जुलाई से 23 जुलाई के बीच चेम्सफोर्ड में खेला गया. जहां कप्तान आयुष म्हात्रे ने अपनी टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश, मगर वह भी नाकामयाब रहे. पहली पारी में 80 रनों का योगदान देने वाले भारतीय कप्तान का बल्ला दूसरी पारी में भी खूब चला. पारी आगाज करते हुए उन्होंने पहले 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. उसके बाद 64वीं गेंद पर सिंगल लेते हुए शतक पूरा करने में कामयाब रहे. मैच के दौरान उन्होंने कुल 80 गेंदों का सामना किया. इस बीच 157.50 की स्ट्राइक रेट से 126 रनों की पारी खेली.

आयुष म्हात्रे ने हासिल की बड़ी उपलब्धि 

18 वर्षीय म्हात्रे ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में कुल 170 गेंदों का सामना किया. इस बीच 206 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनका  स्ट्राइक रेट 121.17 का रहा. जिसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के एक 24 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

ब्रेंडन मैकुलम ने 2001 में मचाया था धमाल 

दरअसल, साल 2001 में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लिंकन में खेले गए एक यूथ टेस्ट मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने 200 से अधिक रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 108.41 का रहा था. अब इंग्लैंड के खिलाफ चेम्सफोर्ड यूथ टेस्ट में आयुष ने 121.17 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *