Uttara Pradesh

बरेली: एसएसपी अनुराग आर्य ने छह चौकी प्रभारियों समेत 25 दरोगा के कार्यक्षेत्र बदले

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, बरेली : एसएसपी अनुराग आर्य ने छह चौकी प्रभारियों समेत 25 दरोगा के कार्यक्षेत्र बदले हैं। थाना प्रभारियों को उन्हें तत्काल नई तैनाती के लिए जल्द रिलीव करने का भी निर्देश दिया है। पुलिस लाइन से […]

Spread the love

प्रयाग भारत, बरेली : एसएसपी अनुराग आर्य ने छह चौकी प्रभारियों समेत 25 दरोगा के कार्यक्षेत्र बदले हैं। थाना प्रभारियों को उन्हें तत्काल नई तैनाती के लिए जल्द रिलीव करने का भी निर्देश दिया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक रजित राम को भमोरा थाने का इंस्पेक्टर क्राइम बनाया है।

मढ़ीनाथ चौकी प्रभारी को थाना शाही और शाहबाद चौकी इंचार्ज को जिला अस्पताल चौकी भेजा गया है। एसआई नफीस अहमद को नवाबगंज थाने से भुता, क्योलड़िया से सुशील कुमार को मीरगंज, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ से एसआई आयशा को थाना नवाबगंज, शाही थाने से अख्तर अली को शेरगढ़, रणजीत सिंह को शाही से फतेहगंज पूर्वी, इसरार अली को मीरगंज से इज्जतनगर, न्यायिक समन सेल से विजय सिंह को थाना क्योलड़िया, फरीदपुर से सतीश कुमार को न्यायिक समन सेल, पुलिस लाइन से मुकेश कुमार को एसएसआई सुभाषनगर, साइबर थाने से रितेश कुमार को भोजीपुरा, पुलिस लाइन से सहदेव सिंह को बारादरी भेजा गया है।

चौकी प्रभारी मढ़ीनाथ देवेंद्र सिंह को थाना शाही, पुलिस लाइन से देवेन्द्र कुमार राठी को मढ़ीनाथ चौकी प्रभारी बनाया है। रामगंगा चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह को शाहबाद चौकी, पुलिस लाइन से विनय कुमार को रामगंगा चौकी, पुलिस लाइन से विनोद सिंह को बिहारीपुर चौकी, बिहारीपुर चौकी इंचार्ज नैपाल सिंह को मानपुर चौकी, पुलिस लाइन से वीरभद्र को चौकी चौराहा चौकी प्रभारी बनाया है। चौकी चौराहा चौकी इंचार्ज राहुल शर्मा को चौकी सराय प्रभारी बनाया गया है। सराय चौकी इंचार्ज का गैर जनपद तबादला होने के बाद पुलिस लाइन भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *