Uttarakhand

चंपावत: बारात का वाहन खाई में गिरा, मां बेटे समेत 5 की मौत

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, चंपावत: जिले के लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में बाघधार के पास शादी से लौट रहा वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो जीप में सवार पांच अन्य […]

Spread the love

प्रयाग भारत, चंपावत: जिले के लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में बाघधार के पास शादी से लौट रहा वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो जीप में सवार पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का रेस्क्यू देर रात कर लिया गया. लोहाघाट थाना पुलिस, फायर कर्मियों और एसडीआरएफ जवानों द्वारा घायलों को उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया.

चंपावत में बारात का वाहन खाई में गिरा: प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सड़क दुर्घटना जीप चालक के नशे में होने के कारण बताई जा रही है. शुक्रवार सुबह के समय तड़के खाई से सभी शवों को रेस्क्यू कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि बारात पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट से चम्पावत जिले में आई थी. वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद देर रात बाराती वापस लौट रहे थे. तभी जीप अनियंत्रित हो खाई में गिर गई. इस हादसे में मां बेटे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

बारात का वाहन खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत: चंपावत जिले के लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में बागधारा के पास बारात का वाहन खाई में गिरा. थानाध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार ने बताया कि- गुरुवार को पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट निवासी बबलू की बारात चंपावत जिले के बालातड़ी गांव आई हुई थी. बारात दुल्हन लेकर वापस लौट रही थी. वापसी में देर रात लोहाघाट घाट राष्ट्रीय राजमार्ग में बाघधार के पास बारात के काफिले का एक वाहन बोलेरो वाहन यूके 04 tb 2074 200 फीट गहरी खाई में गिर गया. इसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. घायलों को खाई से निकालकर लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.– अशोक कुमार, थानाध्यक्ष, लोहाघाट –

रात ढाई बजे हुआ हादसा: एसओ लोहाघाट ने बताया कि घटना रात 2:30 बजे के लगभग की है. लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी व उपचार कर रहे डॉक्टर अजीम ने बताया कि 5 घायलों को अस्पताल लाया गया था. उनमें से एक की गंभीर हालत को देखकर जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया गया है. घायलों का उपचार चल रहा है.

मृतकों में मां-बेटा भी शामिल: रेस्क्यू टीम ने सुबह के समय सभी मृतकों के शवों को खाई से निकाल लिया है. दुर्घटना में भावना चौबे और उनके बेटे प्रियांशु सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत होने से विवाह की खुशियां शोक में बदल गई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया वाहन चालक के नशे में होने की वजह से ये सड़क हादसा सामने आया है. फिलहाल पुलिस द्वारा सभी शवों का पोस्टमार्टम आज कराया जायेगा. वहीं पुलिस सड़क दुर्घटना की जांच में भी जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *