बेटी से है जान का खतरा, राजा भैया के सास-ससुर ने DGP से मांगी सुरक्षा, भानवी सिंह पर गंभीर आरोप

प्रयाग भारत, उत्तर प्रदेश; उत्तर प्रदेश के चर्चित राजनेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की सास-ससुर ने अपनी बेटी भानवी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भानवी के पिता रवि प्रताप सिंह और मां मंजुल सिंह ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर और डीजीपी को पत्र लिखकर भानवी से जान का खतरा होने की बात कही है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भानवी संपत्ति के लालच में उन्हें प्रताड़ित कर रही हैं. इसके साथ ही, उन्होंने भानवी को उनके घर में प्रवेश करने से रोकने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
मामला तब सुर्खियों में आया जब मंगलवार, 1 जुलाई 2025 की रात को भानवी सिंह अपने पिता के हजरतगंज स्थित फ्लैट पर पहुंचीं. रवि प्रताप सिंह और मंजुल सिंह ने बताया कि भानवी ने देर रात उनके फ्लैट के दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन उन्होंने सुरक्षा कारणों से दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद भानवी ने वहां हंगामा शुरू कर दिया, जिससे आसपास के लोग जमा हो गए. सूचना पर पहुंची हजरतगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और भानवी को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया.
पत्र में लगाए गए गंभीर आरोप
क्या है पूरा पारिवारिक विवाद?
भानवी सिंह, रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) की पत्नी हैं, जो कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रमुख हैं. सूत्रों के अनुसार, भानवी और उनके माता-पिता के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. रवि प्रताप सिंह और मंजुल सिंह ने अपने पत्र में यह भी जिक्र किया है कि भानवी का व्यवहार उनके लिए असहनीय हो गया है, और वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.