एक्सल टूटने से झूला तिरछा होकर नीचे आ गिरा, इस दर्दनाक हादसे में जमीन पर खड़ी, 6 वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत
प्रयाग भारत, बुलंदशहर : एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. परिजनों के साथ मेला घूमने गई 6 साल की बच्ची पर हवाई झूले का एक्सल टूटकर आ गिरा. घटना में 6 साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं झूले में सवार 5 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. जांच के बाद साफ होगा कि घटना के पीछे की वजह क्या है.
बता दें कि पूरा रामघाट कस्बे का है. जहां हवाई झूला का एक्सल अचानक टूटकर एक बच्ची पर गिर गया. घटना में एक साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं झूले में बैठे 5 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.
वहीं 5 घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने झूला संचालित करने वाले 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना की जांच की जा रही है. बच्ची की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. मृतका की पहचान हिमांशी (6) के रूप में हुई है.
