Crime News

रिश्तों को किया शर्मसार, मां-बेटी ने प्रेमी संग मिलकर रचा कत्ल का खेल, पिता को मारने के बाद देखने गए फिल्म

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, दिल्ली; प्यार और मोह के झांसे में आकर आज-कल लोग पता नहीं क्या-क्या कर रहे हैं. अब तेलंगाना का ये गजब लेकिन भयानक मामला ही देख लीजिए, यहां प्यार के चक्कर में एक मां, बेटी और […]

Spread the love
प्रयाग भारत, दिल्ली; प्यार और मोह के झांसे में आकर आज-कल लोग पता नहीं क्या-क्या कर रहे हैं. अब तेलंगाना का ये गजब लेकिन भयानक मामला ही देख लीजिए, यहां प्यार के चक्कर में एक मां, बेटी और उसके प्रेमी ने कुछ ऐसा किया जिसे जान आप भी कहेंगे, ‘ये इंसान हैं या हैवान!’ चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है. 

दरअसल, तेलंगाना के घाटकेसर के रहने वाले 45 साल के वड्लूरी लिंगम एक अपार्टमेंट में वॉचमैन के रूप में काम करते थे. उनकी पत्नी शारदा जीएचएमसी में स्वीपर थी और उनकी 25 साल की बेटी मनीषा का विवाह हो चुका था, लेकिन वह अपने पति से अलग हो गई थी. शादी के बाद बेटी जावेद नाम के युवक के साथ अवैध संबंध में थी. लेकिन लिंगम को ये बात पसंद नहीं थी. वह अक्सर बेटी को जावेद से दूरी बनाने को कहते.
मां, बेटी और प्रेमी ने की प्लानिंग
मनीषा अपने प्रेमी जावेद के साथ मॉलाली में किराए के मकान में रह रही थी. इस बात को लेकर मनीषा और लिंगम का अक्सर झगड़ा होता था. दूसरी ओर लिंगम की पत्नी शारदा ने भी मनीषा को बताया कि उसका पति उस पर भी शक करता है और परेशान करता है. यहां से मां, बेटी और प्रेमी की प्लानिंग शुरू हुई.
हत्या के बाद फिल्म देखने गए तीनों
5 जुलाई को शारदा ने लिंगम को लाड़ी में नींद की गोलियां मिलाकर दी, जिससे वह बेहोश हो गया.
इसके बाद 6 जुलाई को जावेद को बुलाया गया. तीनों ने मिलकर पहले लिंगम को शराब पिलाई, फिर जमकर पीटा. इसके बाद जावेद ने रस्सी से गला घोंटकर मार डाला. हत्या के बाद तीनों ने शव को चादर में लपेटकर रख दिया और बेफिक्र होकर फिल्म देखने चले गए.
तालाब में फेंक दिया शव
फिल्म देखने के बाद आकर उन्होंने ड्राइवर को यह यकीन दिलाकर कि पीड़ित बेहोश है क्योंकि उसने बहुत ज़्यादा शराब पी रखी है, शव को एक कैब में एडुलाबाद झील ले गए. उन्होंने शव को झील में फेंक दिया लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे देख लिया और घाटकेसर पुलिस को सूचना दी. परिवार वालों के जवाबों पर शक होने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके आधार पर मनीषा, जावेद और शारदा को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में मनीषा ने स्वीकार किया कि उसने अपने अवैध संबंध के लिए पिता की हत्या की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *