Uttara Pradesh

11 साल बाद भी न हुई संतान, गंदा पानी पिलाने से मौत

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, उत्तर प्रदेश : के आजमगढ़ जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत पर आक्रोशित […]

Spread the love

प्रयाग भारत, उत्तर प्रदेश : के आजमगढ़ जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने तांत्रिक के घर के सामने बने मंदिर पर शव को रखकर हंगामा किया।

महिला की मौत के बाद तांत्रिक सोखा कंधरापुर थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन लोग सोखा और उसके साथियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

सुबह किसी तरह पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहबरपुर थाना क्षेत्र के नैपुरा निवासिनी अनुराधा (35) पत्नी रंजीत यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। भाई ने सुधीर यादव ने बताया कि अनुराधा एक महीने से अपने मायके कंधरापुर थाना इलाके के पहलवानपुर गांव में पिता बलिराम यादव के घर रह रही थी।

कथित तांत्रिक चंदू ने 22 हजार में दी गारंटी
2014 में उसकी शादी हुई थी। इन 11 वर्षों में जब उसे कोई संतान नहीं हुई तो परिजनों ने तंत्र मंत्र का सहारा लेने की सोची। तब अनुराधा के मायके के ही एक कथित तांत्रिक चंदू ने 22 हजार रुपये लेकर महिला को संतान होने की गारंटी दी थी।

पिटाई के बाद नाबदान का गंदा पानी भी पिलाया
रविवार की रात उसने झाड़फूंक के नाम पर महिला को न सिर्फ पीटा बल्कि गला दबाया और नाबदान का गंदा पानी भी पिला दिया। महिला की हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे ऑटो से लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, लेकिन चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद तांत्रिक उसे ऑटो से लेकर घर पहुंचा और परिजनों से कहा कि अभी यह बेहोश है थोड़ी देर में होश आ जाएगा, तब घर ले जाना। इसके बाद वह ऑटो से कंधरापुर थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा। लेकिन लोग तांत्रिक और उसके साथियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग पर अड़े रहे। इसके कारण पुलिस शव को अपने कब्जे में नहीं ले सकी। पूरी रात ग्रामीण शव लेकर बैठे रहे और गांव में पुलिस तैनात रही। सुबह पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तांत्रिक ने मां काली की प्रतिमा के साथ ही बनाया है बहन का मंदिर
ग्रामीणों की मानें तो चंदू काफी दिनों से तांत्रिक क्रिया करता है। दूर-दूर से लोग उसके पास आते हैं। इसी बलबूते उसने मां काली का एक भव्य मंदिर भी बनवाया था। इतना ही नहीं उसकी एक बहन की मृत्यु हो गई थी। उसने वहीं बगल में ही उसका भी मंदिर बनवाया था।

20 हजार से एक लाख रुपये में होता था ठेका
पहले चंदू छोटे-मोटे तौर पर यह काम करता था। लेकिन, धीरे-धीरे उसे इसमें तरक्की दिखने लगी और वह किसी को संतान देने, किसी का भूत भगाने आदि के नाम पर 20 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक का ठेका लेने लगा था। अनुराधा से भी उसने 22 हजार रुपये लिए थे।

कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में अनुराधा नामक युवती की मौत हुई है। परिजनों ने इस मामले तांत्रिक चंदू, उसकी पत्नी और दो साथियों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। -मधुबन सिंह, एसपी सिटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *