बरात में आई ढाई साल की बच्ची की चाकू से गोदकर हत्या , लाश देखकर सहम गए सभी
Summary
Spread the loveप्रयागभारत , मेरठ ; भावनपुर के दतावली गांव में मामा की बरात में आई ढाई साल की बच्ची को अगवा कर बेरहमी से हत्या की गई। उसका शव श्मशान में फेंक दिया गया। बच्ची की तलाश करते सुबह […]
प्रयागभारत , मेरठ ; भावनपुर के दतावली गांव में मामा की बरात में आई ढाई साल की बच्ची को अगवा कर बेरहमी से हत्या की गई। उसका शव श्मशान में फेंक दिया गया। बच्ची की तलाश करते सुबह तीन बजे ग्रामीण श्मशान तक पहुंचे। शव मिलने पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
गाजियाबाद के साहनी चुुंगी निवासी अनिल अपने परिवार संग साले चमन की शादी में लोहियानगर के फतेउल्लापुर में आया था। साले चमन की बरात सोमवार को भावनपुर थाने के दतावली में शिवकुमार के घर आई थी। बरात में अनिल के साथ उसकी ढाई साल की बेटी भाविका भी आई हुई थी।
बेटी को बरात में छोड़कर काम पर लगे थे
अनिल बेटी को छोड़कर बरात में किसी काम पर लग गए। इसी बीच भाविका का कोई पता नहीं चल पाया। रात को 12 बजे से भाविका की तलाश शुरू हुई। बराती और ग्रामीणों ने साथ मिलकर बच्ची को तलाशा। सुबह तीन बजे गांव के बाहरी छोर स्थित श्मशान पर बच्ची का शव मिला। चाकू से गोद कर बच्ची की हत्या की गई है।
पुलिस कर रही हत्यारे की तलाश
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि बच्ची की हत्या के मामले में अभी तक वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की विस्तार से जांच कर रही है। अभी तक जांच में आया कि घुड़चढ़ी के दौरान बग्गी से फूल तोड़ने को लेकर विवाद हो गया था। उसी को पुलिस हत्या की वजह मान रही है।