Faridabad Crime: युवकों ने रेस्टोरेंट पर खाना खा रहे परिवार पर किया हमला, गाड़ी का शीशा भी तोड़ा
प्रयागभारत, फरीदाबाद: सराय ख्वाजा थाने में कनिष्का टावर सेक्टर-34 के रहने वाले विनित गुप्ता ने दी शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ दिल्ली से अपने घर आ रहा था। रास्ते में सेक्टर-37 हाईवे किनारे रेस्टोरेंट पर खाना खा रहे थे।
इस दौरान पास में कुछ युवक बैठे थे। अचानक ये लोग अपनी गाड़ी से रॉड निकालकर ले आए और उस पर हमला कर दिया। बचाव करने आई पत्नी व सात साल की बेटी के साथ भी मारपीट की गई। उसकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया।
इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर आई और कुछ युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।