रुड़की: हाईवे पर चलती कार में लगी आग, यात्रियों ने बमुश्किल कूद कर बचाई अपनी जान
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में चलती कार में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. कार में सवार यात्रियों ने बमुश्किल कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग […]
More On prayagbharat
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर बड़ा एक्शन, देवभूमि में अपराधियों की कोई जगह नहीं
- अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी, उत्तराखंड की बेटी कविता चंद ने की फतह
- भाजपा के संगठन में बड़ा बदलाव: नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया
- परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग, सिलिंडरों की आवाज से गूंजा सेलाकुई
- बदरीनाथ धाम में 10 डिग्री पारा, ठंड से जम गई ऋषि गंगा
प्रयाग भारत, रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में चलती कार में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. कार में सवार यात्रियों ने बमुश्किल कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और कार में लगे सीएनजी सिलेंडर को फटने से भी बचा लिया. हालांकि इस हादसे में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. बताया जा रहा कि हादसा उस समय हुआ जब हरियाणा के यात्री हरिद्वार की ओर जा रहे थे.
चलती कार में लगी आग: बीती देर रात रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपुरिया स्कूल के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई. जिसके बाद कार में सवार यात्रियों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं कार में आग लगने से हाईवे पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद घटना की जानकारी फायर स्टेशन रुड़की को दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान: घटनास्थल पर पहुंच कर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. साथ ही कार में लगे सीएनजी फिटेड सिलेंडर को भी फटने से बचा लिया. यदि सीएनजी सिलेंडर फट जाता तो आसपास अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले सकता था और बड़ी घटना भी हो सकती थी. वहीं फायर सर्विस ने तत्काल एक्शन से एक बहुत बड़ी घटना होने से बचा लिया. हालांकि इस घटना में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई, अन्य कोई जनहानि नहीं हुई. कार दिनेश पुत्र प्रेम सिंह निवासी सोनीपत हरियाणा चला रहा था.
