Crime News

गाजीपुर ट्रिपल मर्डर, जमीन बहन के नाम होने से खफा भाई ने माता-पिता और बहन की हत्या

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, गाजीपुर; उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद अपने पिता, मां और बहन की हत्या कर दी है. घटना […]

Spread the love

प्रयाग भारत, गाजीपुर; उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद अपने पिता, मां और बहन की हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुहंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी शख्स ने तीनों की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर की है.घटना गाजीपुर के नंदगंज थाने इलाके की बताई जा रही है.

पुलिस के अनुसार आरोपी शख्स और उसके परिवार के बीच जमीन को लेकर बीते कुछ समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के तहत आरोपी ने इस घटना को आज अंजाम दिया है. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस फिलहाल इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

हत्यारे बेटे की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित

हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है, जो लंबे समय से परिवार के बीच चल रहा था.हत्या को अंजाम देने के बाद हत्यारा पुत्र मौके से फरार हो गया.पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है जो संभावित जगहों पर दबिश दे रही है.

एसपी बोले- कुछ जमीन बहन को दिए जाने से नाराज था युवक

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ. ईरज राजा ने बताया हत्या के पीछे जमीन विवाद को बताया जा रहा है. पता चला कि माता-पिता द्वारा जमीन का कुछ हिस्सा बहन के नाम किया गया था. इससे बेटा अभय यादव नाराज चल रहा था. जिसको लेकर आज उसने हत्या को अंजाम दे दिया.

मां-पिता और बहन की हत्या की

उन्होंने यह भी बताया गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई है, जल्द ही हत्यारा पुलिस गिरफ्त में होगा. मृतकों की पहचान शिवराम यादव (65 वर्ष), शिवराम की पत्नी जमुनी देवी (60 वर्ष) और शिवराम की पुत्री कुसुम देवी (36 वर्ष) के रूप में हुई. तीनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.

प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है आरोपी

हत्यारा पुत्र प्राइवेट फैक्ट्री गाजीपुर में काम करता था,उसकी बहन शादी शुदा थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवराम यादव के पास 2.5 बीघा जमीन थी. जिसमें से 1/3 हिस्सा बाप ने अपनी बेटी के नाम लिख दिया था. जिससे अभय नाराज था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *