IIM में MBA करने का सुनहरा मौका, बिना CAT पाएं एडमिशन ,जानें योग्यता व आयु सीमा

प्रयाग भारत, दिल्ली; ग्रेजुएशन करने के बाद अक्सर लोग MBA की पढ़ाई करने की ओर भगते हैं. इसके लिए उनकी पहली पसंद आईआईएम होती है. आईआईएम में दाखिला पाने के लिए कैट की परीक्षा को पास करना होता है. अगर आप इस परीक्षा को पास करने में असफल रहते हैं, तो यहां एडमिशन पाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन इससे चिंता करने की कोई बात नहीं है. एक ऐसे ही IIM कॉलेज के बारे में बता रहे हैं, जहां कैट के बिना MBA कोर्स में दाखिला पा सकते हैं. इस कॉलेज नाम आईआईएम लखनऊ है.
कोर्स स्ट्रक्चर
सीखने का तरीका
पढ़ाई का तरीका बेहद लचीला और इंटरैक्टिव होगा.
वर्चुअल लाइव क्लासेस के साथ-साथ समय-समय पर ऑन-कैंपस सेशन भी होंगे.
कैंपस सेशनों में इंटरएक्टिव लेक्चर, सॉफ़्टवेयर आधारित प्रैक्टिस और ग्रुप लर्निंग शामिल होंगी.
एडमिशन के लिए जरूरी योग्यता
इस कोर्स में आवेदन करने के लिए निम्न योग्यताएं जरूरी हैं.
कम से कम तीन साल का फुल-टाइम कार्य अनुभव.
न्यूनतम 24 वर्ष की आयु
15 साल की औपचारिक शिक्षा और ग्रेजुएट लेवल पर 50% अंक (या समकक्ष CGPA)
सीए, सीएस, सीएमए या एआईयू द्वारा मान्यता प्राप्त विदेशी डिग्रीधारी भी योग्य हैं.
आवेदन और चयन प्रक्रिया
अंतिम तिथि: 18 अगस्त, 2025
ऑनलाइन इंटरव्यू: 1 से 3 सितंबर, 2025
कोर्स की शुरुआत: 25 सितंबर, 2025
चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक प्रदर्शन, कार्य अनुभव, परीक्षा स्कोर और इंटरव्यू को ध्यान में रखा जाएगा.
प्रोग्राम का उद्देश्य
डिजिटल टूल्स, टेक्निक्स और बिजनेस फ्रेमवर्क के माध्यम से प्रैक्टिकल नॉलेज देता है.
आज के तेजी से बदलते बिजनेस वातावरण के लिए प्रतिभागियों को तैयार करता है.