Uttara Pradesh

घर में घुसकर हथियारों के बल पर शीशा कारोबारी को बनाया बंधक, चोर 16 लाख लेकर रफुचक्कर

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, मुरादाबाद: मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव सक्टूनगला में दीवार कूदकर घर में दाखिल हुए बदमाशों ने गृहस्वामी को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। उससे अलमारी की चाबी लेकर पूरे घर को खंगाला। बदमाश घर […]

Spread the love

प्रयाग भारत, मुरादाबाद: मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव सक्टूनगला में दीवार कूदकर घर में दाखिल हुए बदमाशों ने गृहस्वामी को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। उससे अलमारी की चाबी लेकर पूरे घर को खंगाला। बदमाश घर से सोने-चांदी के जेवर और सवा लाख रुपये की नकदी समेत लगभग 16 लाख रुपये का माल समेटकर ले गए।

जाते समय बदमाश गृहस्वामी के हाथ-पैर बांधकर गए। बदमाशों के जाने के बाद गृहस्वामी ने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्र हुए। घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने लूटपाट की घटना को चोरी में दर्ज कर खानापूर्ति करनी शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस पूरी घटना को संदिग्ध मान रही है।

थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव सक्टूनगला निवासी मोहम्मद नाजिम का शीशे का कारखाना है। वह रोजाना की तरह परिवार के साथ रविवार रात घर में सोए हुए थे। मोहम्मद नाजिम के अनुसार रात में लगभग 12.30 बजे 4 बदमाश दीवार कूदकर घर में दाखिल हो गए। बदमाशों ने कमरे में सो रहे नाजिम को बंधक बना लिया। दो बदमाशों पर चाकू तो बाकी पर तमंचे थे। एक बदमाश ने नाजिम के गले पर चाकू सटा दिया और घर की अलमारियों की चाबी ले ली।

बदमाशों ने अलमारी में रखे 15 तोला सोना जिसकी कीमत लगभग 12 लाख, 30 तोला चांदी की जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये, सवा लाख रुपये की नकदी समेत लगभग 16 लाख रुपये का माल समेट लिया। 3 बदमाश जब तक घर को खंगालते रहे तो उस दौरान एक बदमाश नाजिम के गले पर चाकू सटाकर खड़ा था। जाते वक्त बदमाश नाजिम के हाथ-पैर बांध गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने शोर मचाया तो अन्य परिजन व ग्रामीण जाग गए।

ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए उनका पीछा किया, लेकिन वह हत्थे नहीं लगे। घटना की जानकारी पर थाना मूंढापांडे के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है। घर पर जाकर देखा तो चांदी और सोने के जेवरात पड़े हुए थे। नोटों की कुछ गड्डी भी थीं। अगर बदमाश लूटपाट करके लेकर गए तो फिर जेवरात और नकदी क्यों छोड़ गए। फिलहाल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *