Uttarakhand

हरिद्वारः ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन में बदमाशों ने यात्रियों के साथ मारपीट और लूट की घटना को दिया अंजाम

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, हरिद्वारः हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन में बदमाशों ने यात्रियों के साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी स्टेशन पर गाड़ी रुकते ही फरार हो गए। […]

Spread the love

प्रयाग भारत, हरिद्वारः हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन में बदमाशों ने यात्रियों के साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी स्टेशन पर गाड़ी रुकते ही फरार हो गए। इस मामले में घटना की शिकायत पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पैसेंजर ट्रेन हरिद्वार से ऋषिकेश जा रही थी। इसी बीच हरिद्वार रेलवे स्टेशन और मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच यह लूट की घटना हुई है। जहां चलती ट्रेन में चार-पांच बदमाशों ने जनरल कोच में बैठे यात्रियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी के साथ यात्रियों को धारदार हथियार दिखाकर उनसे पैसे व अन्य कीमती सामान लूट लिया। वहीं, लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेन के मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर रुकते ही बदमाश रेलगाड़ी से फरार हो गए। इस मामले में लूट की घटना के शिकार युवकों ने ऋषिकेश पहुंचने पर स्थानीय पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बता दें कि हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन में लूट की घटना के बाद जीआरपी पुलिस अलर्ट पर है। आनन फानन में जीआरपी एसओ अनुज सिंह समेत आला अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पड़ताल शुरू की लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला। साथ ही जीआरपी पुलिस का दावा है कि लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पुलिस लूटपाट करने वाले बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने का दावा भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *