हरिद्वार: महिला पटवारी का सहायक किसान से 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस के सतर्कता अधिष्ठान ने पिछले चौबीस घंटे में एक महिला पटवारी की शह पर उसके निजी सहायक को एक किसान से 4500 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की पुलिस अधीक्षक […]
More On prayagbharat
- किराया मांगने पर दंपती ने की मकान मालकिन की हत्या, शव को लाल सूटकेस में बंद कर छिपाया
- राम सुतार का निधन: पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख, असम के सीएम बोले- देश ने एक उत्कृष्ट कलाकार को खो दिया
- इंदरप्रीत उर्फ पैरी हत्याकांड मामले में पंचकूला पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर बड़ा एक्शन, देवभूमि में अपराधियों की कोई जगह नहीं
- अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी, उत्तराखंड की बेटी कविता चंद ने की फतह
प्रयाग भारत, देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस के सतर्कता अधिष्ठान ने पिछले चौबीस घंटे में एक महिला पटवारी की शह पर उसके निजी सहायक को एक किसान से 4500 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस की पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने गुरुवार को बताया कि जनपद हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने टोल फ्री नंबर 1064 पर रिश्वत मांगे जाने संबंधी शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने खैरवाल शाहपुर में अपनी पत्नी के नाम पर एक प्लाट क्रय किया था। जिसके दाखिल खारिज कराने के संबंध में उक्त पटवारी द्वारा वर्ष 2023 से लगातार आश्वासन दिया जा रहा था। तत्पश्चात, बुधवार को महिला पटवारी द्वारा सहायक के तौर पर रखे गए प्राइवेट व्यक्ति अनुज कुमार के माध्यम से शिकायतकर्ता से उक्त कार्य की एवज में रिश्वत की धनराशि की मांग की गई।
एसपी ने बताया कि उक्त शिकायत पर विजिलेंस के सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बुधवार को ही तहसील हरिद्वार परिसर से महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका द्वारा सहायक के तौर पर रखे गए प्राइवेट व्यक्ति अनुज कुमार को 4500 रु रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि निदेशक विजिलेंस डॉ.वी.मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
