सैकड़ों लापता; हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर किया गया शिफ्ट , मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 153
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत , वायनाड ; केरल के वायनाड में ऊंचाई पर स्थित गांवों में मंगलवार को बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं के बाद तबाह हुए मकान, उफनती नदियां और उखड़े हुए पेड़ों के दृश्य दिखाई दिए। […]
More On केरल
- केरल सरकार ने राज्यपाल के खिलाफ याचिका वापस लेने की मांग की, सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने जताया विरोध
- केरल में निपाह वायरस ने फिर दी दस्तक, नई मौत से बढ़ा डर, हालात पर काबू पाने में जुटी सरकार
- वायनाड में अब तक 41 लोगों की मौत , पीड़ितों ने सुनाई हादसे की कहानी , अभी भी चल रहा लोगों को बचाने का काम
- तिरुवनंतपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की लिफ्ट में डेढ़ दिन तक फंसा रहा था मरीज

प्रयाग भारत , वायनाड ; केरल के वायनाड में ऊंचाई पर स्थित गांवों में मंगलवार को बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं के बाद तबाह हुए मकान, उफनती नदियां और उखड़े हुए पेड़ों के दृश्य दिखाई दिए। भूस्खलन प्रभावित इलाकों तक सेना पहुंच चुकी है। रेस्क्यू कार्य में एनडीआरएफ समेत कई टीमें लगी हुई है। बचाव कार्य जारी है…
हजारों लोगों को किया गया शुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट
भारतीय सेना ने केरल के वायनाड में विनाशकारी भूस्खलन के बाद अपने बचाव अभियान को तेज कर दिया है। प्रभावित क्षेत्रों से 1,000 से अधिक लोगों को सफलतापूर्वक सुरक्षित निकाल लिया है। बुधवार सुबह तक, लगभग 70 पीड़ितों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
घायलों का इलाज कर रही डॉक्टर
भूस्खलन प्रभावित इलाकों में घायल लोगों के इलाज के लिए लगातार डॉक्टर्स की टीम पहुंच रही है। लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टरों में से एक हस्ना ने कहा, “मैं इस राहत शिविर में इसलिए आई हूं क्योंकि सुबह शिविर में बहुत से लोगों को थोड़ी दिक्कत महसूस हुई। ज्यादातर लोगों को सिरदर्द, हाई बीपी जैसी समस्याएं हैं, जो मुख्य रूप से तनाव की वजह से हैं। हम उन्हें दवाइयां दे रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा,” लोग सदमे में हैं इसलिए पहले 3 दिनों तक हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, जब वे सामान्य हो जाएंगे तो हम आगे का इलाज करेंगे”
केरल के चार क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित
ये इलाके सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं:
- चुरालपारा
- वेलारीमाला
- मुंडकायिल
- पोथुकलु
अब तक 153 लोगों की मौत
भूस्खलन के एक दिन बाद भी लापता लोगों की तलाश जारी है। बुधवार को मरने वालों की संख्या 153 तक पहुंच गई है। वहीं, 98 लोग लापता हैं।
केरल की स्वास्थ्य हुईं सड़क दुर्घटना का शिकार
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज की गाड़ी मलप्पुरम जिले के मंजेरी के पास मामूली रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वे वायनाड जा रही थीं। उन्हें मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज मंजेरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
भूस्खलन प्रभावित इलाकों में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सेना की 122वीं इन्फैंट्री बटालियन राहत-बचाव कार्य में जुट चुकी है। सेना के जवान प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं। वहीं, मलबे में फंसे हुए लोगों को बचाना सेना की पहली प्राथमिकता बन चुकी है।
राहत बचाव कार्य दूसरे दिन भी जारी
वायनाड के चूरलमाला में कल सुबह हुए (30 जुलाई) भूस्खलन के बाद राहत और बचाव अभियान जारी है, जिसमें 143 लोगों की मौत हो गई है।
केरल विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाया गया
वायनाड भूस्खलन को लेकर शोक प्रकट करते हुए केरल विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया। बता दें कि केरल में दो दिनों का राजकीय शोक है। अब तक 143 लोगों की मौत की जानाकारी सामने आ चुकी है।
वायनाड लैंडस्लाइड में अब तक 143 लोगों की मौत
वायनाड लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 143 लोगों की मौत हो गई है। सेना जान पर खेलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
अरब सागर में तापमान बढ़ने से वायनाड में भारी बारिश-भूस्खलन
एक वरिष्ठ जलवायु विज्ञानी ने मंगलवार को कहा कि अरब सागर में तापमान बढ़ने से घने बादल बन रहे हैं, जिसके कारण केरल में कम समय में भारी बारिश हो रही है और भूस्खलन होने का खतरा बढ़ रहा है। वायनाड में हुए भूस्खलन की वजह भी अरब सागर में तापमान बढ़ना है।
वायनाड दौरे पर नहीं जाएंगे राहुल और प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि वे खराब मौसम की स्थिति और लगातार बारिश के कारण वायनाड का दौरा नहीं कर पाएंगे। केरल के वायनाड जिले में हुए विनाशकारी भूस्खलन के बाद कई लोगों की जान चली गई।
संयुक्त राष्ट्र के दूत ने जताया दुख
भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट समन्वयक शोम्बी शार्प ने वायनाड में विनाशकारी भूस्खलन पर संवेदना व्यक्त की है। संयुक्त राष्ट्र के दूत ने कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ितों, उनके परिवारों और दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं।
116 शवों का हुआ पोस्टमॉर्टम
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि 116 शवों का पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है।
पीएम ने की केरल के सीएम से बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के सीएम पी. विजयन से बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। भूस्खलन प्रभावित इलाकों में वायनाड के मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टमाला और नूलपुझा गांव शामिल हैं।
युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य
सेना व बचाव दल युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। आपदा की विभीषिका का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बचावकर्मियों को नदियों और कीचड़ से लोगों के क्षत-विक्षत अंग मिल रहे हैं।
123 लोगों की मौत हो गई जबकि 128 लोग जख्मी
केरल के वायनाड में भारी बारिश के कारण मंगलवार तड़के बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन में चार गांव पूरी तरह तबाह हो गए। इस प्राकृतिक आपदा में 123 लोगों की मौत हो गई जबकि 128 लोग जख्मी हुए हैं। 3,000 से अधिक लोग बचाए जा चुके हैं।
108 लोगों की मौत
केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने बताया कि वायनाड भूस्खलन में 108 लोगों की जान चली गई, 128 लोग घायल हुए हैं और विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है।
बचाव कार्य के लिए 300 कर्मी तैनात
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मंगलवार को केरल के वायनाड के मेप्पाडी इलाके में भूस्खलन के बाद 250 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है और बचाव कार्य के लिए 300 कर्मियों को तैनात किया गया है।
स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद
सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि आवश्यक आपूर्ति पहुंचाने के लिए कदम उठाए गए हैं। 20,000 लीटर पीने का पानी ले जाने वाले दो वाहन आपदा क्षेत्र में पहुंचेंगे। छुट्टी पर गए स्वास्थ्य कर्मियों को तुरंत काम पर लौटने का निर्देश दिया गया है।
पीएम मोदी ने दिया मदद का भरोसा
केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने बताया कि आपदा की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री और राहुल गांधी समेत कई पार्टी नेताओं ने मदद की पेशकश की है। उन्होंने हमें भरोसा दिलाया है कि हम इस संकट से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगे।
93 से अधिक लोगों की मौत
वायनाड के चूरलमाला क्षेत्र में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा बचाव अभियान जारी है। भूस्खलन में अब तक 93 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
एनडीआरएफ की टीम वायनाड पहुंच चुकी
सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि 60 सदस्यों वाली एनडीआरएफ की टीम वायनाड पहुंच चुकी है और बेंगलुरु से 89 सदस्यों वाली टीम आने वाली है।
फायर फोर्स के 321 सदस्य तैनात
केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने बताया कि वायनाड में फायर फोर्स के 321 सदस्यों को तैनात किया गया है। सेना की सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
नदी के उफान से टूटा पुल
केरल में भूस्खलन के बाद भी बारिश का प्रकोप जारी है। पलक्कड में बरसात की वजह से राज्य में कई नदियां उफान पर है। इसी बीच एक वीडियो सामने आई है,जिसमें देखा जा सकता है कि नदी के जोरदार बहाव की वजह से पुल टूट गया।
रस्सियों की मदद से नदी पार कर रहे सैनिक
भारतीय सेना की टुकड़ी दोपहर 12 बजे तक चूरलमाला में भूस्खलन स्थल पर पहुंच गई। रस्सियों की मदद से सैनिकों को नदी पार कराई जा रही है, जो चूरलमाला के वार्ड नंबर 10 में बचाव कार्य में सहायता करने के लिए उफान पर है।
अब तक 84 लोगों की हुई मौत
केरल सरकार ने वायनाड में भूस्खलन की घटना में कम से कम 84 लोगों की मौत हो चुकी है। पिनाराई विजयन सरकार ने आज और कल राज्य में आधिकारिक शोक की घोषणा की है।
100 से अधिक लोगों लापता: भाजपा नेता वी मुरलीधरन
वायनाड भूस्खलन पर भाजपा नेता वी मुरलीधरन ने कहा, “यह एक दुखद और शोकाकुल घटना है। मेरी संवेदना उन सभी के साथ है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मुझे इस बात की भी चिंता है कि 100 से अधिक लोग लापता हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने केरल के सीएम से बात की है और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। मुझे पता है कि सेना और वायुसेना बचाव अभियान में शामिल हैं।
कोझिकोड में उफान पर नहरें
केरल के कोझिकोड में भारी बारिश के कारण नहरें उफान पर है। सड़कें और कई घर जलमग्न हो चुके हैं।
चूरलमाला में एक मस्जिद और मदरसे को बनाया गया अस्थायी अस्पताल
वायनाड के चूरलमाला में एक मस्जिद और मदरसे में अस्थायी अस्पताल का रूप दिया गया है। भूस्खलन की वजह से यह क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है।
भूस्खलन की वजह से अब तक 63 लोगों की मौत
भूस्खलन की वजह से 63 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 116 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
विपक्ष ने की राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग
सीपीआई के सांसद संतोष कुमार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की। आईयूएमएल सांसद अब्दुल वहाब ने केरल को तत्काल सहायता की मांग उठाई। केसी (एम) के जोस के मणि ने कहा कि बॉडी को 45 किलोमीटर दूर ले जाना पड़ रहा है।
समचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भूस्खलन की वजह से अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा
भूस्खलन की वजह से पहाड़ियों से बड़े-बड़े पत्थर लुढ़क रहे थे और बचावकर्मियों के रास्ते में बाधा बन रहे थे। भारी बारिश के बावजूदब चाव कार्य में लगे लोगों को मृतकों और घायलों को एम्बुलेंस में ले जाते देखा जा सकता है।
स्टालिन सरकार ने केरल को दी पांच करोड़ रुपये की राहत पैकेज
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने वायनाड में भूस्खलन की स्थिति के बारे में केरल के सीएम पिनाराई विजयन से फोन पर बातचीत की। एमके स्टालिन ने भूस्खलन में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और तमिलनाडु सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
सीएम ने केरल सरकार की सहायता के लिए दो आईएएस कैडर के नेतृत्व में एक बचाव दल बनाने का भी आदेश दिया और वे तुरंत केरल पहुंच रहे हैं।
वहीं, सीएम एमके स्टालिन ने केरल सरकार को राहत उपायों के लिए तमिलनाडु सरकार से सीएम जनरल फंड से 5 करोड़ रुपये जारी करने का भी आदेश दिया, तमिलनाडु से, इसके संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में अग्नि बचाव विभाग के 20 सेनानियों, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के 20 सेनानियों की अध्यक्षता की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा, 10 डॉक्टरों और नर्सों वाली एक मेडिकल टीम आज ही केरल के लिए रवाना हो रही है।
अमित शाह ने हालात का लिया जायजा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और वायनाड में स्थिति का जायजा लिया। गृह मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
अब तक 54 लोगों की मौत
केरल के मंत्री ए.के. ससीन्द्रन ने कहा कि इस त्रासदी में मारे गए लोगों की संख्या 54 हो चुकी है।
इस त्रासदी पर गहराई से आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत: राज्यपाल सीवी आनंद बोस
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भूस्खलन की वजह से मारे गए लोगों पर दुख जताया। उन्होंने कहा,”हम इस त्रासदी से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं। हम सभी संकट की इस घड़ी में एक साथ खड़े होंगे और इस तूफान का डटकर सामना करेंगे। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
राज्यपाल ने आगे कहा कि कहा जाता है कि दुर्घटनाएं आकस्मिक नहीं होतीं, उनमें मानवीय पहलू होते हैं। यह एक ऐसा अवसर है जो हमें मनुष्य और प्रकृति के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर गहराई से आत्मनिरीक्षण करने के लिए प्रेरित करता है।”
केरल के मंत्री ने किया भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा
केरल के मंत्री ए.के. ससीन्द्रन ने वायनाड के चूरलमाला क्षेत्र में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया। बता दें कि वायनाड भूस्खलन में अब तक 45 लोगों की जान चली गई है।
दोपहर तक वायनाड पहुंचेगी एनडीआरएफ की दो टीमें
केरल के वायनाड भूस्खलन पर डीआईजी एनडीआरएफ भारत भूषण वैद ने जानकारी दी कि हमारी टीम प्री-मानसून के समय से ही वहां तैनात थी। पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में जबरदस्त बारिश हो रही है। हमारी दो टीमें रास्ते में हैं और उनके आज दोपहर तक वहां पहुंचने की संभावना है। बारिश अभी भी जारी है।”
प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए रोडमैप तैयार किया जाए: राहुल गांधी
केरल के वायनाड में जबरदस्त बारिश की वजह से आई भूस्खलन की वजह से 45 लोगों की मौत हो चुकी है। भूस्खलन को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,”आज सुबह-सुबह वायनाड में कई विनाशकारी भूस्खलन हुए। मुंडक्कई गांव का संपर्क टूट गया है और त्रासदी के पैमाने के कारण लोगों की जान और व्यापक क्षति का आकलन अभी किया जाना बाकी है।”
राहुल गांधी ने आगे कहा,”मैंने रक्षा मंत्री और केरल के मुख्यमंत्री से बात की है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि बचाव और चिकित्सा देखभाल के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाए, मृतकों को तत्काल मुआवजा दिया जाए। वहीं,अगर मुआवजा बढ़ाया जा सकता है तो बढ़ाया जाए। महत्वपूर्ण परिवहन और संचार लाइनों को बहाल किया जाए, जल्द से जल्द राहत की व्यवस्था की जाए और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए रोडमैप तैयार किया जाए।”
राहुल गांधी ने आगे कहा कि जब मैं बोल रहा हूं, तब भी वायनाड और पश्चिमी घाट के कई इलाकों में भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। हमारे देश में पिछले कुछ सालों में भूस्खलन में खतरनाक वृद्धि देखी गई है। भूस्खलन-प्रवण क्षेत्रों की मैपिंग करने और पारिस्थितिकी रूप से कमजोर क्षेत्र में प्राकृतिक आपदाओं की बढ़ती आवृत्ति को संबोधित करने के लिए शमन उपाय और कार्य योजना बनाने की तत्काल आवश्यकता है।
राहुल गांधी ने केरल के सीएम से की बात
वायनाड भूस्खलन पर कांग्रेस सांसद शफी परमबिल ने कहा, “यह गहरी चिंता का विषय है। हम प्रार्थना कर रहे हैं कि और अधिक लोगों की जान खतरे में न पड़े। सभी सरकारी एजेंसियां काम पर लगी हुई हैं।
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने केरल के सीएम और जिला कलेक्टर से बात की है। हमें उम्मीद है कि फंसे हुए लोगों को जल्द ही बचा लिया जाएगा। मेरे निर्वाचन क्षेत्र वडकारा में एक व्यक्ति लापता है और कई लोग फंसे हुए हैं।”
अब तक 250 लोगों को बचाया गया: केरल के मंत्री एमबी राजेश
वायनाड भूस्खलन पर केरल के मंत्री एमबी राजेश ने कहा,”अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है। हमें डर है कि यह त्रासदी कहीं ज्यादा गंभीर हो सकती है। विभिन्न एजेंसियों द्वारा युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। हमने सेना से मदद मांगी है जो जल्द ही प्रभावित इलाकों में पहुंच जाएगी। सीएम ऑपरेशन पर कड़ी नजर रख रहे हैं। उन्होंने मंत्रियों की एक टीम वायनाड भेजी है।”
एमबी राजेश ने आगे कहा,”बचाव अभियान में समन्वय के लिए एक आईएएस अधिकारी वायनाड में डेरा डालेंगे। 250 लोगों को बचाया गया और अस्थायी आश्रय शिविरों में भेजा गया। हम फंसे हुए लोगों को हवाई मार्ग से निकाल रहे हैं। बचाव अभियान के लिए सरकार द्वारा सभी प्रयास किए जा रहे हैं।”
चूरलमाला क्षेत्र में इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा
केरल के वायनाड में भूस्खलन और बारिश की वजह से चूरलमाला क्षेत्र में इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है।
केरल की त्रासदी से पूरा देश चिंतित: जेपी नड्डा
वायनाड में भूस्खलन की वजह से आई तबाही का मुद्दा राज्यसभा में भी उठा। राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा,”सभी सदस्यों ने वहां हुई भीषण त्रासदी पर अपनी चिंता व्यक्त की। मैं कहना चाहूंगा कि केरल की त्रासदी से पूरा देश चिंतित है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार सक्रिय रूप से काम कर रही है और केरल में राहत कार्य के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार की ओर से मैं आपको आश्वासन देता हूं कि जो भी आवश्यक होगा, वह किया जाएगा।
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने केरल के सीएम से बात की और उन्हें आश्वासन दिया। राहत के लिए केंद्रीय एजेंसियों से सहायता वहां पहुंच गई है। राज्य सरकार के साथ समन्वय में काम किया जा रहा है। अभी प्राथमिक काम शवों को बरामद करना और जिन्हें बचाया जा सकता है उन्हें बचाना है।हमें आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को सक्रिय करना चाहिए। यह सब किया जा रहा है।
जमीनी स्तर पर जल्द कार्रवाई करने की जरूरत: शशि थरूर
वायनाड भूस्खलन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा,”वायनाड की स्थिति काफी भयावह है। मैं आशा करता हूं कि ज्यादा लोगों की जान जोखिम में न पड़े। हमें जल्द से जल्द जमीनी स्तर पर कार्रवाई करने की जरूरत है। राहत-बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।”
सूचना और जनसंपर्क विभाग ने खोले मीडिया नियंत्रण कक्ष
वायनाड भूस्खलन राहत प्रयासों में सहायता के लिए सूचना और जनसंपर्क विभाग (पीआरडी) ने जिला और राज्य स्तरीय मीडिया नियंत्रण कक्ष खोले हैं
केरल के चार जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी
आईएमडी ने केरल के चार जिलों, कोझिकोड, मलप्पुरम, वायनाड और कासरगोड के लिए रेड अलर्ट जारी किया। पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ में ऑरेंज अलर्ट
केंद्र सरकार केरल के लोगों के साथ: पीयूष गोयल
वायनाड भूस्खलन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “प्राकृतिक आपदा के कारण वायनाड में बहुत नुकसान हुआ है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री से बात की और केंद्र सरकार केरल के लोगों के साथ है। केंद्र सरकार जो भी सहायता आवश्यक होगी, वह प्रदान करेगी।”
पुलिस ड्रोन और डॉग स्क्वायड को किया जाएगा तैनात
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार खोज और बचाव प्रयासों के लिए पुलिस ड्रोन और डॉग स्क्वायड को तैनात किया जाएगा। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में बचाव कार्यों और संबंधित गतिविधियों के लिए वायनाड में एक आर्मी इंजीनियरिंग ग्रुप को तत्काल तैनात किया जाएगा। पुल ढहने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था लागू करने के लिए बेंगलुरु से मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप (एमईजी) मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) पहुंचेगा।
भूस्खलन स्थल पर पहुंच गई एनडीआरएफ टीम
एनडीआरएफ डीजी पीयूष आनंद ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम वायनाड भूस्खलन स्थल पर पहुंच गई है, तीन अन्य टीमें रास्ते में हैं। अब तक, उन्होंने 74 लोगों को निकाला है, 16 शव बरामद किए हैं और एक व्यक्ति को जीवित बचाया है। यह वायनाड की वर्तमान स्थिति है।
अब तक 101 लोगों की बचाई गई जान: केरल सरकार
केरल के राजस्व मंत्री के राजन के कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि NDRF, अग्निशमन, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी है। अब तक करीब 101 लोगों को बचाया गया है। कलपेट्टा के बाथरी सेंट मैरी एसकेएमजे स्कूल में आश्रय शिविर बनाया गया है। मेडिकल टीमें और एंबुलेंस मौजूद हैं और भोजन और कपड़ों का भी इंतजाम किया गया है। मिट्टी खोदने वाली मशीनों की जरूरत है।
केरल के राज्यपाल ने आपदा पर जताई चिंता
वायनाड भूस्खलन पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कहते हैं, इस आपदा में जिन लोगों ने जान गंवाया उन सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मुझे बताया गया है कि भारी बारिश के कारण अब तक हमारी टीमें भूस्खलन स्थल तक नहीं पहुंच पाई हैं और नदी ने अपना रुख बदल लिया है।
राहत बचाव में जुटी विभिन्न टीमें
वायनाड की जिलाधिकारी मेघाश्री डी आर ने बताया कि प्रभावित इलाकों में आपदा राहत कार्य जारी है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), दमकल विभाग, पुलिस तथा वन, राजस्व एवं स्थानीय स्वशासित विभाग बचाव अभियान संचालित कर रहे हैं।
मेघाश्री के अनुसार, सरकारी एजेंसियों के साथ ही स्वयंसेवी और स्थानीय निवासी भी बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं।
मारे जाने वाले लोगों के परिजन को मिलेंगे दो लाख रुपये
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में लोगों की मौत पर मंगलवार को दुख व्यक्त किया और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को संकट से निपटने के लिए केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के निकट परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की
राहुल गांधी ने एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का किया आग्रह
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में भूस्खलन के कारण कई लोगों की मौत पर मंगलवार को दुख जताया और राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात कर राहत एवं बचाव कार्य के लिए सभी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने तथा एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का आग्रह किया।
भारी बारिश ने केरल में मचाई तबाही
केरल के वायनाड जिले में लगातार जारी भारी बारिश के कारण मंगलवार तड़के कई जगहों पर हुई भूस्खलन की घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। अधिकारियों ने मृतकों में तीन बच्चों के शामिल होने की जानकारी दी है।