टेक्सास में कुदरत का कहर, भीषण बाढ़ में 24 की जान गई, अमेरिका पर भारी पड़ा मौसम

प्रयाग भारत, दिल्ली; अमेरिका के टेक्सस हिल कंट्री में शुक्रवार की सुबह तबाही बनकर आई जब अचानक हुई मूसलाधार बारिश ने सब कुछ बहा दिया. गर्मियों की छुट्टियों में 700 लड़कियों से भरा कैंप मिस्टिक कुछ ही घंटों में एक बुरे सपने में तब्दील हो गया. 20 से ज्यादा बच्चियां अब भी लापता हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश इतनी भयानक थी कि ग्वाडालूप नदी 90 मिनट में 20 फीट से ज्यादा लेवल पर बहने लगी. यह 1987 के बाद सबसे खतरनाक स्तर पर है.
उधर रोम में सुबह 8 बजे के करीब एक पेट्रोल पंप पर हुआ जोरदार धमाका कई जिंदगियों को झुलसा गया. एक ट्रक ने पाइपलाइन को टक्कर मार दी, जिसके बाद गैस लीक हुई, और फिर विस्फोट हुआ. धमाके की चपेट में आए 45 लोगों में 12 पुलिसकर्मी और 6 दमकलकर्मी शामिल हैं, जिनमें से दो की हालत बेहद नाजुक है. पास के एक स्पोर्ट्स कैंप को समय रहते खाली कर लिया गया, नहीं तो मामला और गंभीर हो सकता था. पोप लियो XIV और प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने घायलों के लिए प्रार्थना की और राहतकर्मियों को सलाम किया.
आज के वर्ल्ड न्यूज की तीसरी घटना की बात करें तो वह ईरान से आई, जहां संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था IAEA ने अपने अंतिम निरीक्षकों को भी वापस बुला लिया है. अमेरिका और इजरायल के हालिया हमलों के बाद ईरान ने IAEA से सहयोग रोकने का कानून पास कर दिया है. IAEA प्रमुख राफेल ग्रोसी ने साफ किया कि वे अपने फैसले पर कायम हैं, भले ही ईरान इसे हमलों का आधार मानता रहे. यह घटनाक्रम सिर्फ कूटनीति नहीं, पूरी दुनिया की सुरक्षा से जुड़ा मसला बन गया है. हालांकि इस बीच खबर आई है कि अमेरिका और ईरान के बीच फिर से बातचीत शुरू होगी.
इसी बीच यूक्रेन में जारी जंग के बीच अमेरिका ने हथियारों की एक बड़ी खेप रोक दी, जिससे यूक्रेनी सरकार सकते में आ गई. यह निर्णय अमेरिकी डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ ने अकेले लिया, लेकिन जल्द ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को फोन कर भरोसा दिलाया- ‘हम आपके साथ हैं. हम जल्द हथियारों की आपूर्ति पर फिर से बात करेंगे.’ जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा- ‘हमने साथ मिलकर बहुत कुछ पाया है, और अब एक न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की दिशा में मिलकर कदम बढ़ाएंगे.’