Crime News

लिव-इन पार्टनर ने 26 साल की प्रेमिका के 1 बच्चे का किया मर्डर,दुसरे को किया घायल

Summary

Spread the love

Spread the love प्रयागभारत ; हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम  के राजेंद्रा पार्क इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर लिव-इन पार्टनर ने अपनी प्रेमिका के दो मासूम बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया. वारदात में […]

Spread the love

प्रयागभारत ; हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम  के राजेंद्रा पार्क इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर लिव-इन पार्टनर ने अपनी प्रेमिका के दो मासूम बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया. वारदात में 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई तो वहीं 9 वर्षीय मासूम को गम्भीर हालत में गुरुग्राम के हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, राजेंद्रा पार्क की शिव मूर्ति गली-3 में 26 साल की महिला मंजू अपने दो बच्चों प्रीत (7) और मानू (9) के साथ एक हफ्ते पहले ही किराए के मकान में रहने आई थी. मंजू के पहले पति की मौत हो चुकी है, जबकि अब वह यूपी बिजनौर के रहने वाले विनीत चौधरी के साथ बीते 2 साल से लिवइन में रह रही थी.

थाना प्रभारी राजेंद्र पार्क की मानें तो देर रात विनीत चौधरी शराब के नशे में धुत हो बच्चों के पास आया और किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद शराब के नशे में धुत्त आरोपी ने 7 वर्षीय प्रीत को जोर से उठाकर दीवार पर पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी, जबकि 9 वर्षीय मानू को उठाकर फर्श पर पटक दिया. वारदात के समय बच्चों की माँ घर पर मौजूद नहीं थी. मंजू को जैसे ही बच्चों के साथ मारपीट की जानकारी मिली तो वह तुरंत घर की ओर दौड़ी. घर पंहुच कर मंजू ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. उधर, स्थानीय लोगों ने 9 वर्षीय मानू को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

दादा ने पुलिस को दी शिकायत

एसीपी नवीन कुमार ने बताया कि बच्चे के दादा ने शिकायत दी कि वह अपने परिवार के साथ गुरुग्राम के टेकचंद नगर में रहते हैं. उसके बड़े बेटे विजय कुमार का वर्ष 2023 देहांत में हो गया था. उसके बाद इसकी पुत्रवधू राजेंद्र पार्क में अपने बच्चों सहित एक व्यक्ति के साथ रहने लगी. वह व्यक्ति उसके दोनों पौत्र को मारता था. देर रात उनकी पुत्रवधु का फ़ोनआया कि प्रीत व मानु को चोट लगी है. जब वह अस्पताल पहुंचे तो पुत्रवधू ने बताया कि वह जिस व्यक्ति के साथ रहती थी, उसने बच्चों के साथ मारपीट की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *