Blog

जय भानुशाली संग तलाक की खबरों पर माही विज का करारा जवाब

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, दिल्ली; टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल माही विज और जय भानुशाली की शादी 2011 में हुई थी.लेकिन पिछले कुछ समय से इन दोनों के तलाक की अफवाहें लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.अब माही विज ने […]

Spread the love

प्रयाग भारत, दिल्ली; टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल माही विज और जय भानुशाली की शादी 2011 में हुई थी.लेकिन पिछले कुछ समय से इन दोनों के तलाक की अफवाहें लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.अब माही विज ने इन अफवाहों पर खुलकर बात की है और करारा जवाब भी दिया है.

जय भानुशाली और माही विज टीवी की दुनिया में मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. कपल की लव स्टोरी के ऑडियंस मिसाल देते हैं. लेकिन कुछ समय से खबरें आम हो रही हैं कि अब दोनों अलग होने वाले हैं. लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है.
हाल ही में हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में माही ने कहा, ‘अगर ऐसा है भी, तो मैं तुम्हें क्यों बताऊं? क्या तुम मेरे चाचा हो? क्या तुम मेरे वकील की फीस दोगे? लोग किसी के तलाक या अलग होने को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना देते हैं? मैं अपने कमेंट सेक्शन में पढ़ती हूं, ‘माही तो ठीक है, जय ऐसा है’ फिर कोई और लिखता है, ‘जय अच्छा है, माही ही वैसी है’. सब बस किसी एक को दोष देना चाहते हैं. क्या तुम सच जानते हो? तुम्हें क्या पता?’
अपनी बात रखते हुए माही ने ये भी कहा, ‘यहां लोग सिंगल मां या तलाकशुदा औरतों को अलग नजर से देखते हैं. उन्हें लगता है अब तो बड़ा ड्रामा होगा, एक-दूसरे पर कीचड़ उछाली जाएगी. समाज का बहुत दबाव होता है. लेकिन मेरा मानना है कि सबको अपनी जिंदगी जीने दो, और खुद भी चैन से जियो.हाल ही में माही ने ये भी बताया कि वो और जय पैरेंटिंग को लेकर एक जैसे विचार नहीं रखते थे. माही शादी के शुरुआती दिनों में ही मां बनना चाहती थीं और उन्होंने IVF प्रोसेस भी शुरू कर दिया था. लेकिन जय इसके लिए तैयार नहीं थे और उन्हें थोड़ा समय चाहिए था.

काम की बात करें तो माही विज ने लागी तुझसे लगन में नकुशा का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता था. इसके बाद वो बालिका वधू में भी नजर आईं. साथ ही खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखला जा और नच बलिए जैसे पॉपुलर रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया. जय और माही ने मिलकर नच बलिए 5 भी जीता था. फिलहाल माही एक्टिंग से ब्रेक पर हैं, लेकिन कभी-कभी रियलिटी शोज में गेस्ट अपीयरेंस देती हैं.
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *