दो कारों की भिड़ंत में एक बराती की मौत, तीन घायल; ग्वालियर से शादी में आए थे इटावा

प्रयागभारत, इटावा: शिवा कालोनी स्थित भूप सिंह उत्सव गार्डन के पास रविवार देर रात कारों की भिड़ंत में एक बराती की मौत हो गई। दुर्घटना में दो बराती और दूसरी कार का एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को गंभीर हालत में आगरा के लिए रेफर किया गया है। रात करीब एक बजे हुई दुर्घटना को लेकर बरातियों और दूसरी कार में बैठे लोगों के बीच आपस में मारपीट भी हो गई थी। सूचना पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था को कायम किया।
मध्य प्रदेश से आई बरात में कुछ बराती स्विफ्ट कार में बैठे हुए थे। यह कार सरैया की तरफ से आ रही थी, तभी तेज रफ्तार महिंद्रा थार गाड़ी ने उसमें टक्कर मार दी। इससे स्विफ्ट कार में बैठे तीन बराती घायल हो गए तथा थार गाड़ी भी टक्कर मारकर बाएं तरफ नाली में फंस गई, जिससे उसमें एक युवक घायल हो गया।
घायल बरातियों में अंकित तोमर निवासी करहेनी, थाना मुरैना ने कुछ ही देर में मौके पर दम तोड़ दिया और दो बराती 30 वर्षीय गोलू तोमर पुत्र बच्चू तोमर निवासी अंबा मंडेला, थाना अंबा व अर्जुन तोमर पुत्र वीरेंद्र तोमर निवासी गोहद, जिला ग्वालियर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनके अलावा महिंद्रा थार कार में सवार 30 वर्षीय पीयूष चौधरी पुत्र प्रमोद चौधरी निवासी राहतपुरा, थाना सिविल लाइंस इटावा को जिला अस्पताल से आगरा के लिए रेफर किया गया।
ग्वालियर से इटावा आए थे बराती
घायल बरातियों ने बताया कि वे ग्वालियर से इटावा शादी समारोह में आए थे। रात करीब एक बजे वापस जाते समय थार गाड़ी ने उनकी स्विफ्ट गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे वे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें उनके एक साथी की मौत हो गई है।