पाकिस्तान की दमदार शुरुआत, इंग्लैंड को पहले मुकाबले में ही करारी शिकस्त
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, दिल्ली; वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान टीम इंग्लैंड चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीच बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन के क्रिकेट मैदान में खेला गया. जहां पाकिस्तान चैंपियन […]
More On इंग्लैंड
- इंग्लैंड की ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी को मुंबई में यूजीसी से मिली कैंपस खोलने की मंजूरी, भारतीय छात्रों को मिलेगा विश्वस्तरीय विदेशी शिक्षा देश में ही
- क्रिकेट में ऋषभ पंत इफेक्ट जारी, चोट के बाद भी बना डाला नया कीर्तिमान
- लॉर्ड्स टेस्ट में फंसा इंग्लैंड, दूसरे दिन मैच में उतरने से पहले बिगड़ी हालत, स्टोक्स पर संकट के बादल
- वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी से भारत U-19 की जीत, इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त
- 21 साल की 'पावरहाउस' ऋचा घोष ने इंग्लैंड को चौंकाया, T20 में रचा ऐतिहासिक कीर्तिमान

प्रयाग भारत, दिल्ली; वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान टीम इंग्लैंड चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीच बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन के क्रिकेट मैदान में खेला गया. जहां पाकिस्तान चैंपियन की टीम रोमांचक मुकाबले में पांच रन से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो पाकिस्तान चैंपियन के कप्तान मोहम्मद हफीज रहे. जिन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महज 34 गेंदों में 158.82 की स्ट्राइक रेट से 54 रनों की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से आठ खूबसूरत चौके निकले. इंग्लैंड चैंपियन के खिलाफ खेली गई इस मैच जिताऊं पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया.
160/9 रन बनाने में कामयाब हुई थी पाकिस्तान
एजबेस्टन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान चैंपियन पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाने में कामयाब हुई थी. कप्तान मोहम्मद हफीज (54) सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए आमिर यामीन ने 13 गेंदों में 207.69 की स्ट्राइक रेट से तेजी नाबाद 27 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सोहेल तनवीर ने 11 गेंदों में 17 और आसिफ अली ने 13 गेंदों में 15 रनों का योगदान दिया.
क्रिस ट्रेमलेट और लियाम प्लंकेट को मिली दो-दो सफलता
इंग्लैंड चैंपियन की तरफ से पहले मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट और लियाम प्लंकेट रहे. जिन्होंने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. उनके अलावा रयान साइडबॉटम, स्टुअर्ट मीकर, दिमित्री मास्करेन्हास और जेम्स विंस ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए.
155 रन तक ही पहुंच पाई इंग्लैंड चैंपियन की टीम
पाकिस्तान चैंपियन की तरफ से जीत के लिए मिले 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड चैंपियन की टीम 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 155 रन तक ही पहुंच पाई. पारी का आगाज करते हुए फिल मस्टर्ड ने 51 गेंदों में 58 और चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए इयान बेल ने महज 35 गेंदों में 51 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. मगर उनकी यह पारी भी इंग्लैंड की हार को टाल नहीं सकी और उन्हें करीबी मुकाबले में पांच रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
पाकिस्तान चैंपियन की तरफ से तीन गेंदबाजों ने चटकाए एक-एक विकेट
पाकिस्तान चैंपियन की तरफ से इंग्लैंड चैंपियन के खिलाफ कुल तीन गेंदबाज क्रमशः एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. ये गेंदबाज रुम्मान रईस, सोहैल तनवीर और आमेर यामीन हैं. पहले मुकाबले में सोहेल खान और शोएब मलिक को कोई सफलता हाथ नहीं लगी.