Uttara Pradesh

पुलिस ने स्मैक तस्कर को 31 लाख की स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, विकासनगर: पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 104.02 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 31 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस […]

Spread the love

प्रयाग भारत, विकासनगर: पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 104.02 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 31 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह सहारनपुर से स्मैक खरीद कर लाया था. विकासनगर क्षेत्र में महिला नशा तस्कर के साथ मिलकर डिमांड के हिसाब से लोगों को स्मैक उपलब्ध कराता था.

सहसपुर थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया की चेकिंग के दौरान आदुवाला आम के बगीचे के पास से एक नशा तस्कर शहबाज को 104.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के विरुद्ध थाना सहसपुर में संबंधित धाराओं समेत एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को मिर्जापुर सहारनपुर के रहने वाले जीशान नाम के व्यक्ति से सस्ते दामों में खरीद कर लाया था.

जिसे वह कुंजाग्रांट के रहने वाली हबीब उर्फ माडी पत्नी तसव्वर उर्फ भूरा निवासी कुरैशी मोहल्ला कुंजाग्रांट विकास नगर को देने जा रहा था. इसके साथ मिलकर आरोपी नशे के आदि व्यक्तियों को स्मैक को ऊंचे दामों में बेचता था. गिरफ्तार युवक की पहचान शहबाज निवासी गाडा रोड अस्पताल के पास मिर्जापुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दो आरोपी वांछित हैं, जिसकी पहचान जीशान निवासी मिर्जापुर सहारनपुर, हबीबा उर्फ माडी पत्नी तसव्वर उर्फ भूरा निवासी कुंजाग्रांट विकासनगर के रूप में हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *